नई दिल्ली : 90 के दशक में बॉलीवुड रवीना टंडन और अक्षय कुमार सुर्खियों में रहते थे. एक दूसरे पर जान छिड़कते थे। एक समय ऐसा भी आया जब दोनों की राहें एक दूसरे से अलग हो गई. बताया जाता है कि कपल ने सगाई कर ली थी लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से कपल की शादी नहीं हो सकी थी और दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब कई सालों बाद दोनों को साथ में देखने के बाद इनकी गुम हुई लव स्टोरी एक बार फिर सुर्खियों आ गई है.
रवीना टंडन और अक्षय कुमार का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक दूसरे के बेहद नजदीक नजर आ रहें हैं. वीडियो में दोनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान से ये साफ हो रहा है कि दोनों साथ में बहुत खुश नजर आ रहे हैं. दोनों स्टार्स को एक अरसे बाद साथ में देखकर फैंस भी बहुत खुश हैं.
सबसे खास बात यह है कि अवॉर्ड शो में खिलाड़ी अक्षय कुमार को ‘स्टाइल हॉल ऑफ फेम’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड को खुद रवीना टंडन ने अपने हाथों से एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार को दिया। इसके अलावा रवीना टंडन ने अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की। इस दौरान दोनों के चेहरे पर 24 कैरेट की स्माइल दिखी।
आपको बता दें कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार के प्यार के चर्चे बॉलीवुड में खूब होते थे। फिल्म ‘मोहरा’ के सेट पर अक्षय रवीना को दिल दे बैठे थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। हालांकि दोनों की शादी नहीं हो पाई थी और इनका ब्रेकअप हो गया था.
अक्षय से मिले धोखे को रवीना नहीं भूली पाई थी। वे अक्सर अक्षय से मिले धोखे को लेकर बातें शेयर करती रहती हैं. लोग अपनी जिंदगी में तलाक या ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन रवीना अक्सर अपने दर्द को बयां करके अक्षय पर धोखा देने का आरोप लगा चुकी हैं. दोनों अलग होने के बाद किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए और ना ही किसी फंक्शन में साथ दिखे। यह पहली बार है जब दोनों साथ में नजर आए।
अब ब्रेकअप के इतने सालों बाद रवीना और अक्षय साथ में दिखे तो फैंस के मन में अलग खुशी दिखी। इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरों और वीडियो को देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश हैं. फैंस का कहना है दोनों का अब पैचअप हो गया है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट, वीडियो बनाते समय युट्यूबर की मौत
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…