नई दिल्ली : अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे. अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में मीडिया से बातचीत करते हुए अक्षय कुमार ने कई अहम मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के उस संबोधन पर भी बात की जो उन्होंने फिल्मों और फ़िल्मी सितारों को लेकर बीते दिनों कार्यकारिणी की बैठक में दिया था.
दरअसल बीते दिनों बॉलीवुड में बढ़ते बायकॉट ट्रेंड को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मिनिस्टर्स को किसी भी फिल्म या स्टार्स को लेकर पब्लिक कमेंट करने से बचने की हिदायत दी थी. इसके बाद बायकॉट ट्रेंड में बदलाव देखने को मिला. इसपर रिएक्ट करते हुए अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री की सराहना की. उन्होंने कहा कि अगर हमारे प्राइम मिनिस्टर ऐसा कुछ कह रहे हैं तो वह काबिल ए तारीफ है.
अक्षय कुमार आगे कहते हैं, ‘मैं मानता हूं कि हमारे पीएम देश के सबसे बड़े इंफ्लूएंशियल पर्सनैलिटी हैं. अगर उनके कहने पर चीजें बदली हैं तो ये हमारी इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है. और ऐसा होना भी चाहिए क्योंकी हमें बहुत कुछ झेलना पड़ता है. पहले हमें सेंसर बोर्ड से फिल्में बनाकर पास करवानी होती है. फिर कोई न कोई कुछ न कुछ कह देता है तो इससे गड़बड़ी हो जाती है. ऐसे में बदलाव आना जरूरी है.
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सेल्फी का ट्रेलर आज यानी 22 जनवरी को रिलीज़ हो गया है। फिल्म के इस ट्रेलर से साफ़ है कि इसकी कहानी एक फिल्मी हीरो और उसके एक फैन के इर्द गिर्द घूमती है। फैन एक पुलिस ऑफिसर है। ट्रेलर को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सेल्फी अक्की और इमरान की फुलऑन मसाला फिल्म है। इस फिल्म में कॉमेडी, थ्रिलर और एक्शन एक साथ देखने को मिलने वाला है। उम्मीद है फिल्म में कुछ नया देखने को मिलेगा।
फिल्म का ट्रेलर सच में मजेदार है। इस फिल्म के लिए आपकी उत्सुकता काफी बढ़ने वाली है। अक्षय कुमार की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि अक्षय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कलेक्शन करती है। हालाँकि ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है की दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करेंगे।
VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…