Akshara Singh Hot Photo: भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह ने सेल्फी शेयर कर फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है. अक्षरा सिंह की लेटेस्ट सेल्फी सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. इसमें वे पाउट बनाकर फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सिर्फ यूट्यूब की रानी ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्षरा सिंह काफी सक्रिय नजर आती हैं. अक्षरा सिंह ने पाउट बनकर अपने फैंस और वेल विसर को एक लंबा सा किस दिया है. अक्षरा सिंह ने एक सेल्फी शेयर की है जिसमें वे पाउट बनाती नजर आ रही हैं. इस फोटो के साथ अक्षरा सिंह ने कैप्शन दिया है, ‘A big ummmmmaaaahhhh to all my fans,wellwishers,friends.’
अक्षरा सिंह का नाम भोजपुरी सुपर स्टार्स की लिस्ट में भी दिग्गजों में शरीक होता है. इस कारण इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या भी लाखों में है. अक्षरा सिंह को चार लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस फोटो में वे ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं. खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. यह सेल्फी गाड़ी में ली गई है. अक्षरा सिंह और पवन सिंह की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है.
कई फिल्मों में काम कर चुकीं अक्षरा सिंह भोजपुरी की बेहद डिमांडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके डांस के वीडियो अच्छे खासे व्यूज पाते हैं. अक्षरा सिंह एक बेहतरीन डांसर ही नहीं बल्कि अच्छी सिंगर भी हैं. अंखियों से गोली मारबे, धड़कन और बलम जी लव यू गानों में अक्षरा सिंह को काफी पसंद किया गया है और इन गानों ने यूट्यूब पर जबरदस्त हिट्स बटोरे हैं. अक्षरा सिंह हाल ही में बलम जी लव यू धोखा देती है फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस करती नजर आई थीं.
https://www.instagram.com/p/BqWbB-_nbNe/
https://youtu.be/cIssb5xsdY4