पद्ममावती का विरोध कर रहे कुछ कट्टरपंथियों ने कुछ दिनों पहले ही दीपिका पादुकोण का नाक काटने की धमकी दी थी. वहीं रविवार को एक बार फिर को दीपिका को धमकी दी गई है कि उन्हें जिंदा जलाने वाले को एक करोड़ का इनाम दिया जाएगा. बता दें फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली था लेकिन फिल्म को लेकर हो रहे हंगामे के चलते इसकी रिलीज फिलहाल के लिए टाल दी गई है.
नई दिल्लीः फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज डेट आखिरकार टल गई है. देश में कई जगह इस फिल्म के विरोध के मद्देनजर ये फैसला लिया गया। हालांकि इस फैसले के बाद भी फिल्म को लेकर हो रही राजनीति कम होने का नाम नहीं ले रही है. बरेली में रविवार को फिल्म की हीरोइन दीपिका पदुकोण और निर्देशक संजय लीला भंसाली के 150 पुतलों का सामूहिक दहन किया गया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की युवा शाखा ने दीपिका को जिंदा अग्नि कुंड में जलाने वाले को एक करोड़ का इनाम देने की घोषणा भी की है.
बरेली के दामोदर पार्क में आयोजित युवा क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर भुवनेश्वर सिंह ने घोषणा की कि फिल्म की हीरोइन दीपिका पादुकोण को जिंदा फूंकने वाले को महासभा की ओर से एक करोड़ रूपये का इनाम दिया जायेगा। उन्होंने कहा दीपिका को अहसास कराया जाएगा कि अग्नि में दहन होना कैसा लगता है. हमारी मांग है कि फिल्म रिलीज होने से पहले संगठन के उच्च पदाधिकारियों को दिखाई जानी चाहिए.
आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका को इस तरह की कोई धमकी दी गई है. इससे पहले भी फिल्म के विरोध में कुछ असामाजिक तत्व ने उनका नाक काटने की धमकी दी थी. वहीं भंसाली पर फिल्म के विरोध के चलते राजस्थान में हमला भी हो चुका हैं. बता दें पद्मावती में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही है, वहीं रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के रोल में नजर आएंगे. ऐसी खबरे हैं कि फिल्म में इन दोनों के बीच कुछ अंतरंग दृष्य दिखाए गए हैं जिसका विरोध कुछ राजनीतिक दल और करणी सेना कर रही है.
सेंसर बोर्ड की फटकार के बाद पद्मावती की रिलीज टली, निर्माता कंपनी ने खींचे हाथ
गुजरात चुनाव 2017: टिकट बंटवारे पर BJP में घमासान, कार्यकर्ताओं में असंतोष