Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ईशा अंबानी ने होने वाली भाभी श्लोका मेहता के लिए दी इमोशनल स्पीच, बोलीं- ‘परिवार पूरा हो गया’

ईशा अंबानी ने होने वाली भाभी श्लोका मेहता के लिए दी इमोशनल स्पीच, बोलीं- ‘परिवार पूरा हो गया’

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की सगाई की खबरों के बाद मुंबई में हुई ग्रैंड पार्टी में कई हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन इस पार्टी की सबसे खास बात रही ईशा अंबानी द्वारा अपने भाई आकाश और भाभी श्लोका के लिए दी दिल छू जाने वाली स्पीच.

Advertisement
  • March 30, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और डायमंड किंग रसेल मेहता की छोटी बेटी श्लोका मेहता की सगाई हाल ही में चर्चा का विषय रही. दोनों इस साल के अंत तक शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. सगाई के बाद मुंबई में अंबानी परिवार ने अपने बंगले एंटीलिया में बड़ी पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन पार्टी की हाईलाइट रही आकाश अंबानी की जुड़वां बहन ईशा अंबानी. ईशा ने श्लोका मेहता का परिवार में स्वागत करते हुए दिल छू जाने वाली एक स्पीच दी. ईशा ने कहा,- ‘आज का दिन बेहद खास है क्योंकि यह दिल से जुड़ा है. आज की थीम भी ‘दिल’ है, दिलों का मिलना, दिलों का जश्न. मैं और अनंत आज बेहद खुश हैं, मुझे नहीं लगता कि आकाश और श्लोका के लिए अपनी भावनाएं जाहिर करने का आज से बेहतर दिन कोई हो सकता है. हम आकाश को भाई और श्लोका को भाभी पुकार कर बेहद खुश हैं.”

ईशा ने कहा, रोजी ब्लू डायमंड कंपनी के मालिक हीराकारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका हमारे परिवार का हिस्सा बन गई हैं. हम उनका अपने परिवार में स्वागत करते हैं, लेकिन सच यह है कि वह हमारे परिवार का पहले से ही हिस्सा हैं. दिया (श्लोका की बहन) और मैं स्कूल में एक साथ थे और दिया मेरी पहली बेस्टफ्रेंड है. इस संबंध से श्लोका भी मेरी पहले से ही बेस्ट फ्रेंड हैं. हम बहनें ही हैं, बस हमारी मां अलग-अलग हैं. मुझे खुशी है कि अब मैं उन्हें ऑफि‍शियली बहन बुला सकती हूं. श्लोका के आने से हमारा परिवार पूरा हो गया है.” बता दें, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता दोनों ही धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे औपर बचपन से एक दूसरे को जानते हैं.

सगाई के बाद आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का यह वीडियो देखकर आप भी कहेंगे- रब ने बना दी जोड़ी

अंबानी परिवार की बहू बनने जा रहीं डायमंड किंग रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के बारे में दस अनसुनी बातें

Tags

Advertisement