Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta wedding Shibani Dandekar Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में फरहान अख्तर के बिना पहुंचीं शिबानी दांडेकर, खूबसूरत अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Shibani Dandekar Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में फरहान अख्तर के बिना पहुंचीं शिबानी दांडेकर, खूबसूरत अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Shibani Dandekar Photo Video:आकाश अंबानी - श्लोका मेहता आज हमेशा के लिए एक दुसरे हो जाएंगे. आज ये कपल शादी के बंधन में बंधन वाले हैं. इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई फिल्मी सितारें देखने को मिले. इस क्रम में एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर भी इस पार्टी में पहुंची. खास बात यह रही कि इस शादी में वह बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के बिना पहुंची. इसके चलते सभी की निगाहें इन्हीं पर टिकी रही.

Advertisement
Akash Ambani Shloka Mehta wedding Shibani Dandekar Photo Video
  • March 10, 2019 9:53 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मी सितारों का आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में पहुंचने का तांता लगा हुआ है. इस क्रम में शिबानाी दांडेकर भी पुहंच गई हैं. सोशल मीडिया भी इनका एक वीडियो देखने को मिला रहा है. जिसमें वह काफी मस्ती करते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो काफी अलग-स्टाइल में दिख रही हैं. शिबानी को देखने के बाद सभी यही अंदाजा लगा रहे थे की वह बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के साथ नजर आएंगी, लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला, शिबानी इस पार्टी में अकेली पहुंची. बताते चले की इस पार्टी में बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट जैसी सितारें नजर आएं. यही नही ब्रिटने के पूर्व पीएम भी इस शादी में शिरकत करने पहुचें. सभी की फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखने को मिल रही हैं.

आकाश अंबानी- और शोलका मेहता की शादी में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह भी पहुंचे वही शादी में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन का ट्रेडिशन लुक भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. इसके साथ ही सोशल मीडिया और भी कई फिल्मी सितारें की वीडियो और फोटो भी देखी जा रही है.

https://www.instagram.com/p/Buyt_GDjobV/

आकाश अंबानी- और श्लोका मेहता की शादी से पहले इस कपल के प्री वेडिंग कार्यक्रम हुआ. इस वक्त इनके संगीत में फोटो भी देखने को मिला था. यही नहीं अंबानी परिवार गरीब परिवार को खाना खिलाते हुए भी नजर आए थे. सोशल साइट पर इस परिवार की फोटो-वीडियो भी देखने को मिली थी. यही नहीं ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के साथ एक सेक्सी फोटो आज वायरल भी हुई थी.

Rani Chatterjee workout videos: छोटी ठकुराईन रानी चटर्जी ने हॉट वीडियो शेयर कर आखिर क्यों कहा – मैं पागल हूं

Tags

Advertisement