Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta wedding reception LIVE Updates: आज मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का वेडिंग रिसेप्शन, सिलेब्रिटी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

Akash Ambani Shloka Mehta wedding reception LIVE Updates: आज मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता का वेडिंग रिसेप्शन, सिलेब्रिटी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत

Akash Ambani Shloka Mehta wedding reception LIVE Updates: भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और हीरा कारोबानी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता की बीते 9 मार्च को शादी के बाद आज मुंबई में रिसेप्शन है. हम आपको इस भव्य रिसेप्शन की पल-पल की खबरें, वीडियो और फोटोज दिखाते रहेंगे. इस मौके पर मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर और एंटीलिया में देश-विदेश के तमाम सिलेब्रिटी, राजनेता समेत तमाम हस्ती जुटेंगे. 10 मार्च को मुंबई में शादी के बाद अंबानी फैमिली ने मंगल पर्व का आयोजन किया था, जिसमें मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी, आकाश और श्लोका समेत कई हस्तियों ने परफॉर्म किया था.

Advertisement
Mukesh ambani son akash ambani wedding reception, akash ambani shloka mehta reception photos
  • March 11, 2019 4:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः मायानगरी मुंबई बीते तीन दिनों से आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के रंग से सराबोर है. आज इस जोड़े का मुंबई में रिेसेप्शन है, जिसमें सिलेब्रिटीज, राजनेता समेत तमाम बड़ी हस्तियों के जुटने की संभावना है और यह काफी भव्य होने वाला है. मुकेश अंबानी और रसेल मेहता इस ग्रांड रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. भारत की सबसे अमीर फैमिली के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की मशहूर हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से बीते 9 मार्च को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला इलाके स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए भव्य आयोजन में शादी हुई. इस शादी में देश-दुनिया के सभी नामी-गिरामी लोग शामिल हुए. सदी के इस सबसे भव्य शादी के फोटोज और वीडियोज से पूरा सोशल मीडिया भरा पड़ा है.

शादी के एक दिन बाद यानी रविवार 10 मार्च को मंगल पर्व के अवसर पर भी सितारों से सजी शाम में बॉलीवुड सिलेब्रिटीज के साथ ही खुद नीता अंबानी ने कई क्लासिकल और बॉलीवुड गाने पर डांस किया. साथ ही आकाश और श्लोका ने भी इस मौके पर एक-दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाते हुए परफॉर्म किया. इस समारोह में काफी सारे सिलेब्रिटीज पहुंचे. आज रिसेप्शन के मौके पर अंबानी फैमिली के आशियाने एंटीलिया और जियो वर्ल्ड सेंटर में भी भव्य आयोजन होने हैं.

Tags

Advertisement