बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. दुनिया के जाने-माने बिजनेसमैन और रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी की खबरें लगातार सुर्खियों में छाई हुई है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता इसी साल शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पिछले साल ही हो गई थी. शादी से पहले आकाश अंबानी की शादी की प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन किया गया है. जी हां स्विटजरलैंड में आकाश की प्री वेडिंग पार्टी रखी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का प्री वेडिंग पार्टी का आयोजन स्विटजरलैंड के सेंट मोरिट्ज शहर में किया गया है. आकाश अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी सेंट मोरिट्ज के 5 स्टार होटल बैडरट पैलेस में किया जा रहै है. सेंट मोरिट्ज एक बहुत ही खूबसूरत शहर है. सेंट मोरिट्ज वो शहर है जहां दो बार विंटर ओलंपिक का भी आयोजन हो चुका है.
खबर यह भी है कि आकाश और श्लोका की प्री वेडिंग पार्टी रविवार या फिर सोमवार को आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस की दुनिया के तमाम दिग्गज पहुंचेंगे. रिपोर्ट के अनुसार इस प्री वेडिंग पार्टी में करीब 500 मेहमानों को इन्वाइट किया जा रहा है. रणबीर कपूर, करण जौहर, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन गौरी खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास समेत बॉलीवुड के कई दिग्गजों को पार्टी में पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे पहले पिछले साल हुए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी जलवे बिखेरते नजर आए थे.
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…
दिल्ली का हर चौथा मतदाता झुग्गी में रहता है। यहां लगभग 20 लाख से अधिक…