Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: 9 मार्च को मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता संग शादी रचाएंगे. फिलहाल एक दिन पहले शादी की रस्मे शुरू हो गई हैं जिसकी फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी 9 मार्च को श्लोका मेहता के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की रस्मे फिलहाल शुरू हो गई हैं. मेहंदी और माला की फोटो और वीडियो एक के बाद एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हाल ही में अंबानी परिवार ने गरीब बच्चों को खाना खिलाया था जिसका वीडियो सामने आया था. आकाश अंबानी की शादी में बॉलीवुड से लेकर खेल और राजनीतिक जगत के तमाम बड़े चेहरे शिरकत करेंगे.
गुरुवार को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की मेहंदी सेरेमनी हुई. इस फंक्शन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. मेहंदी के इस वीडियो में लड़का और लड़की दोनों के परिवार वाले डांस करते नजर आ रहे हैं. मेहंदी के इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि ये फंक्शन बेहद रॉयल रहा होगा. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के शादी का फंक्शन 15 दिन से चल रहा है. फिलहाल वेन्यू की फोटो और वीडियो तो हमे देखने को मिल गई हैं, लेकिन आकाश और श्लोका का लुक देखने को नहीं मिल पाया है. अंबानी परिवार ने दो दिन पहले अन्न सेवा का आयोजन किया था जिसमें उन् उन्होंने करीब 2000 बच्चों को खाना खिलाया था. 6 से 13 मार्च तक चलने वाले अन्न सेवा कार्यक्रम में शहर के सभी अनाथालयों और वृद्धाश्रमों में खाना पहुंचाया जाएगा.
आपको बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी 9 मार्च को जियो वर्ल्ड सेंटर से होगी. वहीं 10 मार्च को मंगल पाठ किया जाएगा और 11 मार्च को ग्रांड रिसेप्शन पार्टी होगी जिसमें देशभर के नामचीन लोग शिरकत करेंगे.
https://www.instagram.com/p/BuvdBGMn52h/
https://www.instagram.com/p/BuvOFgOA_HM/