Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने धीरुभाई वर्ल्ड सेंटर का किया उद्घाटन साथ ही गरीब बच्चों को खिलाया खाना

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने धीरुभाई वर्ल्ड सेंटर का किया उद्घाटन साथ ही गरीब बच्चों को खिलाया खाना

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने धीरुभाई वर्ल्ड सेंटर का उद्घाटन किया इस मौके पर इनके साथ आकाश अंबानी और श्लोक मेहता भी अन्न सेवा करते हुए नजर आए. इन सभी ये फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. सभी फोटो में ये पूरा परिवार काफी अच्छा लग रहा है. आकाश अंबानी - श्लोक मेहता की शादी से पहले ये कार्यक्रम किया गया.

Advertisement
Akash Ambani shloka mehta Wedding
  • March 7, 2019 11:21 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी ने हाल ही में धीरुभाई वर्ल्ड सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर इनके साथ इनके बेटे आकाश अंबानी – श्लोक मेहता भी नजर आई. इस परिवार की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. इस मौके पर ये सभी एनजीओ के बच्चों को अन्न सेवा करते हुए नजर आए. आकाश अंबानी और श्लोक मेहता की शादी से पहले इस परिवार ने ये शुभ काम किया. इस दौरान सभी बहुत खूबसूरत लग रहे थे.

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के साथ 9 मार्च को शादी करेंगे. इससे पहले इनकी प्री -वेडिंग कार्यक्रम जोरदार चल रहा है. थोड़े दिन पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें पूरा परिवार प्री-वेडिंग कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे थे. यही नहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला था. इस दौरान फिल्मी जगत के कई सितारें भी देखने को मिले थे.

https://www.instagram.com/p/BusdtyfnNRo/?fbclid=IwAR3Ite6TCQIHnUDi0d9YNAwvdNCzv0AavmDH6yA_wXdQ1LlxKAIJ1jHHfsc

https://www.instagram.com/p/BurDPSenfj6/?fbclid=IwAR0igMn77Zhbr9tEE4TxhmM0bZglJYm3mut5h7Nu_B_WAFqg5j_km9D3j6E

https://www.instagram.com/p/BusYD-YnPSN/?fbclid=IwAR0Jn0lD4pI5jlt6rsV_J7feDJlOZOLK0oAzQdgpHrVpo-OdqWp_q5tW9Lg

https://www.instagram.com/p/BusQA7tgVbW/?fbclid=IwAR1atiicUSayFD42N_6Ym_EpIGYDqehoAb6OT3O5Jp4d01MTvzq-1WcUCso

श्लोका मेहता के संगीत सेरेमनी में भी बॉलीवुड के कई फिल्मी सितारें एक साथ नजर आए थे. इस मौके पर चेरिस मार्टिन और चेनस्मोकर्स ने परफॉर्म किया था. इसके अलावा इस शादी में शामिल हुए सितारों ने भी जमकर ठुमके लगाए थे. बताते चले कि इससे पहले अंबानी के घर में इनकी बेटी ईशा अंबानी की शादी उदयपुर में हुई थी. दौरान भी बॉलीवुड जगत के सितारें एक साथ नजर आए थे.

Lokpal Appointment Matter In SC: सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया- लोकपाल और अन्य पदों के लिए सर्च कमिटी ने चयन समिति को सौंपे हैं तीन नाम

RRB Paramedical Recruitment 2019: भारतीय रेलवे आरआरबी पैरामेडिकल 1937 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement