बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी मुंबई में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार 9 मार्च 2019 को होने जा रही हैं. नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हैं. जहां देश भर की तमाम बड़ी हस्तियां शामिल होने लगी हैं. इंग्लैंड की पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर, गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, आमिर खान, सिंगर विशाल शेखर, जूही चावला, करण जौहर और रणबीर कपूर समेत कई सितारें पहुंचे चुके हैं. दोनों के प्री-वेडिंग फंक्शन इन दिनों जोरों शोरों पर थे.
अंबानी परिवार की इस शादी के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर के अलावा मुंबई के घर एंटीलिया को भी जबरदस्त सजाया गया है. दोनों परिवारों के बीच शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. शादी के बाद डिनर भी डियो वर्ल्ड सेंटर में ही आयोजित किया गया है. बताया जा रहा है कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की भव्य शादी के बाद 11 मार्च को ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा. जहां बॉलीवुड जगत के अलावा उद्योगपति, खेल, बिजनेस और राजेनता जगत के तमाम हस्तियां शामिल होंगी.
मुंबई से शादी की तस्वीर और वीडियो भी सामने आने लगे हैं. अंबानी घर और शादी के अरेंजमेंट्स से जुड़ी खूब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें बीते गुरुवार को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की मेहंदी की रस्में हुई थीं जहां इस खूबसूरत कपल ने जमकर डांस भी किया था. बता दें आकाश अंबानी और श्लोका मेहता एक साथ स्कूल में पढ़े लिखे और बचपन से ही एक दूसरे को जानते हैं. दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं.
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…