Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta wedding Kiara Aadvani Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में कियारा आडवाणी का दिखा दिलकश अंदाज

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Kiara Aadvani Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में कियारा आडवाणी का दिखा दिलकश अंदाज

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Kiara Aadvani Photo Video: बॉलीवुड के तमाम फिल्मी सितारें आकाश अंबानी - श्लोका मेहता की शादी में मुंबई पहुंच चुके हैं. इस पार्टी में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी पुहंची. कियारा बेहद ही हॉट एंड सेक्सी लगी रही हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए वह अपनी दिलकश अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. इनकी कुछ फोटो -वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

Advertisement
kiara advani may play lead role in upcoming movie guilty
  • March 9, 2019 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: आकाश अंबानी- और श्लोका मेहता आज हमेशा के लिए एक दुसरे के हो जाएंगे. आज यानी 9 मार्च को इस कपल की शादी का आयोजन मुबंई में किया गया है. इस खास मौके पर बॉलीवु़ड से लेकर हॉलीवु़ड तक के फिल्मी सितारें शिरकत कर रहे हैं. इस खास मौके पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी पहुंची. मीडिया के सामने पोज देती हुई कियारा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. इनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. यही नहीं इस वीडियों को दर्शक काफी लाइक भी कर रहे हैं.

आकाश अंबानी- और शोलका मेहता की शादी में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह भी पहुंचे वही शादी में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या संग पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन का ट्रेडिशन लुक भी सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा था. इसके अलावा सोशल मीडिया और भी कई फिल्मी सितारें की वीडियो और फोटो देखने को मिल रही है.

https://www.instagram.com/p/BuyeoXRj6rN/?fbclid=IwAR0MkreT-N5e6fR3U1SecbewoKB9n13kZatywAIvyV0WAvcZCk8s6pecPCE

आकाश अंबानी- और श्लोका मेहता की शादी से पहले इस कपल के प्री वेडिंग कार्यक्रम भी देखने को मिला था. इस दौरान इनके संगीत में का फोटो भी देखने को मिला था. यही नहीं अंबानी परिवार गरीब परिवार को खाना खिलाते हुए भी नजर आए थे.सोशल साइट पर इस परिवार की फोटो-वीडियो भी देखने को मिली थी. यही नहीं ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी के साथ एक सेक्सी फोटो आज वायरल भी हुई थी. आकाश अंबानी- और श्लोका मेहता की शादी पूरी होने के बाद इनका रिसेप्शन भी दिया जाएगा. ये रिसेप्शन 11 मार्च को आयोजित हो सकता है.

Akash Ambani Shloka Mehta wedding Shibani Dandekar Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में फरहान अख्तर के बिना पहुंचीं शिबानी दांडेकर, खूबसूरत अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

Tags

Advertisement