Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding Video: प्री वेडिंग सेरेमनी में खंडाला गाने पर आकाश अंबानी की मंगेतर श्लोका मेहता ने किया आमिर खान के साथ जमकर डांस

Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding Video: प्री वेडिंग सेरेमनी में खंडाला गाने पर आकाश अंबानी की मंगेतर श्लोका मेहता ने किया आमिर खान के साथ जमकर डांस

Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding Video: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. आमिर खान से लेकर शाहरुख खान ने इस फंक्शन में जमकर डांस किया. एक वीडियो मनें श्लोका मेहता आमिर खान के साथ खंडाला गाने पर डांस करती नजर आईं.

Advertisement
Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding Video
  • February 27, 2019 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन मंगलावर को स्विटजरलैंड में काफी धूमधाम से हुआ. इस फंक्शन की तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. वहीं एक वीडियो होने वाली दुल्हन श्लोका मेहता का भी वायरल हो रहा है जिसमें वो आमिर खान के साथ खंडाला गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. आमिर खान और श्लोका मेहता का ये डांस वहां मौजूद लोगों के साथ साथ सभी को पसंद आ रहा है.

खंडाला गाने के अलावा श्लोका मेहता और आमिर खान का एक और वीडियो इस फंक्शन का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आमिर खान ये बोलते नजर आ रहे हैं कि इस समय मैं अंबानी के साथ नहीं बल्कि मेहता के साथ हूं. वहीं मंच पर खड़े मुकेश अंबानी ने भी आमिर खान की इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग फंक्शन में आमिर खान शाहरुख खान के अलावा, करण जौहर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर सिंह जैसे सितारों के अलावा क्रिकेट जगत से भी कई खिलाड़ी पहुंचे.

https://www.instagram.com/p/BuX5s6DFSmq/

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग के बाद मार्च में दोनों की शादी मुंबई में होगी, इस शादी में भी बॉलीवुड के तमाम सितारे, राजनीतिक जगत और खेल जगत की हस्तियां शि्रकत करेंगी. मुकेश अंबानी के परिवार की शादी इससे पहले भी हम देख चुके हैं जो की काफी रॉयल रही है और अब आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी भी कुछ ऐसी ही यादगार होगी हमे पूरा यकीन है.

Akash Ambani Shloka Mehta Pre Wedding Ceremoney Photo Video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की प्री वेडिंग सेरेमनी में सितारों ने जमाया रंग, देखिए फोटो – वीडियो

Akash Ambani Shloka Mehta Wedding Party: स्विटजरलैंड के इस खूबसूरत शहर में होगी मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी

https://www.instagram.com/p/BuX9bB8lR7V/

Tags

Advertisement