Akash Ambani Shloka Mehta pre wedding ceremony: आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग फंक्शन की फोटो आना शुरू हो गई हैं. फिलहाल दुल्हन बनने जा रहीं श्लोका मेहता की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी अगले महीने मार्च में होगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी इन दिनों स्विटजरलैंड में हैं, जहां पर श्लेका मेहता के साथ आज उनकी प्री वेडिंग सेरेमनी है. स्विटजरलैंड से इस फंक्शन की तमाम फोटो वीडियो सामने आ रही हैं. वहीं संगीत सेरेमनी से पहले दुल्हन बनने जा रही श्लोका मेहता की पहली फोटो सामने आ गई है. अपने प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान श्लोका मेहता का ट्रेडिशन लुक देखने को मिल रहा है. ऑफ व्हाइट कलर के लहंगे में श्लोका मेहता बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
आपको बता दें श्लोका मेहता और आकाश अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे स्विटजरलैंड पहुंच गए हैं. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक साथ इस फंक्शन के लिए पहुंचे, वहीं करण जौहर भी आकाश अंबानी भी इस प्री वेडिंग के लिए वहां पहुंच चुके हैं. प्रियंका चोपड़ा भी निक जोनास के साथ इस फंक्शन का हिस्सा बनेंगी और भी बॉलीवुड के तमाम सितारे आकाश अंबानी श्लोका मेहता के संगीत फंक्शन के लिए पहुंच रहे हैं. श्लोका मेहता और आकाश अंबानी एक वीडियो सामने आया था जिसमें दोनों एक बग्घी में बैठ रॉयल एंट्री लेते नजर आए. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें की अगले महीने मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी होगी. वहीं प्री वेडिंग फंक्शन स्विटजरलैंड में तमाम तैयारियों के साथ हो रहा है. शादी यकीनन शानदार होगी क्योंकि इससे पहले भी अंबानी परिवार की रॉयल शादी हम देख चुके हैं. खैर संगीत के इस फंक्शन की तमाम फोटो धीरे धीरे सामने आएंगी जिसके हम आपको दिखाते रहेंगे.