मुंबई. रिलायंस ग्रुप के मालिक और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी 30 जून को हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सगाई करने जा रहे हैं. ऐसे में अंबानी परिवार में जश्न की शुरुआत हो चुकी है. सेरेमनी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे और खेल जगत के सितारे नजर आए हैं. शाहरुख खान, गौरी खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर प्रियंका चौपड़ा, सचिन तेंदुलकर और पत्नी अंजली तेंदुलकर समेत कई बड़े चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत की है.
बता दें कि बीते दिन मेंहदी समारोह में कई बड़े बॉलीवुड के दिग्गज पहुंचे. प्रियंका चौपड़ा ने इंस्टाग्राम पर आकाश और श्लोका के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. गौरतलब है कि आकाश और श्लोका की सगाई आगामी 30 जून को मुकेश अंबानी के घर एंटिला में होगी. मेंहदी सेरेमनी में आकाश और श्लोका बेहद ही खुश नजर आए. श्लोका मेहता नेवी ब्लू रंग के लहंगे में बेहद सुंदर लग रहीं थीं, जबकि आकाश अंबानी भी सफेद रंग के कुर्ते में काफी जंच रहे थे. प्रियंका चौपड़ा ने भी इस पार्टी में शिरकत की, उन्होंने इसको लेकर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वे आकाश और श्लोका के साथ क्रीम साड़ी पहने नजर आई हैं.
बीते 24 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी. बता दें कि श्लोका मेहता, हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. इसके साथ ही वे कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की बड़ी बेटी इशा अंबानी भी इस साल शादी के बंधंन में बंधने जा रही हैं. इशा अंबानी पिरामल ग्रूप के चेयरमेन अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल के साथ शादी करने जा रही हैं.
प्री एंगेजमेंट के उपलक्ष में रखे गए समारोह में आकाश और श्लोका हाथों में हाथ डाले नजर आए.
आकाश अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने अंबानी परिवार की होने वाली नई दुल्हन श्लोका मेहता का गुजराती रीति-रिवजों के साथ स्वागत किया है.
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार आलिया भट्ट भी अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बनने आकाश और श्लोका मेहता की सगाई समारोह में पहुंची हैं.
अंबानी के बेटे आकाश की सगाई सेरेमनी में शिरकत करने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ पहुंचे हैं.
शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ आकाश-श्लोका की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में पहुंचे हैं. शाहरुख खान को अंबानी परिवार का काफी करीबी बताया जाता है.
प्रियंका चौपड़ा ने बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ अंबानी परिवार के सगाई समारोह में नजर आई हैं. खबर है कि प्रियंका चौपड़ा भी अगले जल्दी ही निक जोनास से शादी करने जा रही हैं.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता कुछ इस अंदाज में सगाई सेरेमनी में नजर आए हैं. श्लोका ने पिंक कलर का लेंहगा पहना और आकाश मरून रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.
आज के फंक्शन के लिए तैयार हुए आकाश अंबानी की मां और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कुछ इस तरह के खूबसूरत अंदाज में नजर आई हैं.
अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर और अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट के साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आए हैं.
मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से की सगाई, दिसंबर में होगी शादी
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…