Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका से सगाई में पहुंचे बड़े-बड़े सितारे

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की श्लोका से सगाई में पहुंचे बड़े-बड़े सितारे

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Mumbai: रिलायंस ग्रूप का चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से 30 जून को सगाई करने जा रहे हैं. जिससे ठीक पहले दोनों की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, प्रियंका चौपड़ा अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास, सचिन तेंदुलकर समेत फिल्म और खेल जगत के कई बड़े सितारें पहुंचे अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने पहुंचे हैं. बीते दिन मेंहदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रिंयका चौपड़ा पहुंची थी.

Advertisement
akash ambani shloka mehta engagement live updates shah rukh khan alia bhatt ranbir kapoor sachin tendulkar priyanka chopra nik jonas reaches mukesh ambani family first marriage ceremony
  • June 28, 2018 10:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई.  रिलायंस ग्रुप के मालिक और देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी 30 जून को हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ सगाई करने जा रहे हैं. ऐसे में अंबानी परिवार में जश्न की शुरुआत हो चुकी है. सेरेमनी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे और खेल जगत के सितारे नजर आए हैं. शाहरुख खान, गौरी खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर प्रियंका चौपड़ा, सचिन तेंदुलकर और पत्नी अंजली तेंदुलकर समेत कई बड़े चेहरों ने कार्यक्रम में शिरकत की है. 

बता दें कि बीते दिन मेंहदी समारोह में कई बड़े बॉलीवुड के दिग्गज पहुंचे. प्रियंका चौपड़ा ने इंस्टाग्राम पर आकाश और श्लोका के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. गौरतलब है कि आकाश और श्लोका की सगाई आगामी 30 जून को मुकेश अंबानी के घर एंटिला में होगी. मेंहदी सेरेमनी में आकाश और श्लोका बेहद ही खुश नजर आए. श्लोका मेहता नेवी ब्लू रंग के लहंगे में बेहद सुंदर लग रहीं थीं, जबकि आकाश अंबानी भी सफेद रंग के कुर्ते में काफी जंच रहे थे. प्रियंका चौपड़ा ने भी इस पार्टी में शिरकत की, उन्होंने इसको लेकर एक फोटो भी शेयर की जिसमें वे आकाश और श्लोका के साथ क्रीम साड़ी पहने नजर आई हैं.

बीते 24 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी. बता दें कि श्लोका मेहता, हीरा कारोबारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी हैं. इसके साथ ही वे कनेक्टफॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं. गौरतलब है कि मुकेश अंबानी की बड़ी बेटी इशा अंबानी भी इस साल शादी के बंधंन में बंधने जा रही हैं. इशा अंबानी पिरामल ग्रूप के चेयरमेन अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल के साथ शादी करने जा रही हैं.

प्री एंगेजमेंट के उपलक्ष में रखे गए समारोह में आकाश और श्लोका हाथों में हाथ डाले नजर आए.

आकाश अंबानी की बहन ईशा अंबानी ने अंबानी परिवार की होने वाली नई दुल्हन श्लोका मेहता का गुजराती रीति-रिवजों के साथ स्वागत किया है.

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार आलिया भट्ट भी अंबानी परिवार की खुशियों का हिस्सा बनने आकाश और श्लोका मेहता की सगाई समारोह में पहुंची हैं.

अंबानी के बेटे आकाश की सगाई सेरेमनी में शिरकत करने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली तेंदुलकर के साथ पहुंचे हैं.

शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ आकाश-श्लोका की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी में पहुंचे हैं. शाहरुख खान को अंबानी परिवार का काफी करीबी बताया जाता है.

प्रियंका चौपड़ा ने बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ अंबानी परिवार के सगाई समारोह में नजर आई हैं. खबर है कि प्रियंका चौपड़ा भी अगले जल्दी ही निक जोनास से शादी करने जा रही हैं.  

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता कुछ इस अंदाज में सगाई सेरेमनी में नजर आए हैं. श्लोका ने पिंक कलर का लेंहगा पहना और आकाश मरून रंग की शेरवानी में नजर आ रहे हैं.

आज के फंक्शन के लिए तैयार हुए आकाश अंबानी की मां और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी कुछ इस तरह के खूबसूरत अंदाज में नजर आई हैं.

अंबानी परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर और अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट के साथ सेल्फी के लिए पोज देते नजर आए हैं.

https://www.instagram.com/p/Bkikmy1A6yO/?hl=en&taken-by=priyankachopra

https://www.instagram.com/p/BkjzKNhh-Gy/?hl=en&taken-by=iishaambani

https://www.instagram.com/p/Bkku5V0Bq4V/?hl=en&taken-by=iishaambani

https://www.instagram.com/p/BkiGwvRh6u5/?hl=en&taken-by=iishaambani

https://www.instagram.com/p/BkkhTDehq9d/?hl=en&taken-by=iishaambani

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई का डिजिटल कार्ड वायरल, श्र्लोका मेहता को 30 जून को पहनाएंगे अंगूठी

मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने आनंद पीरामल से की सगाई, दिसंबर में होगी शादी

https://www.youtube.com/watch?v=SeIIUsqrWb4

Tags

Advertisement