Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Akash Ambani Shloka Mehta Engagement Highlights: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी से श्लोका मेहता की सगाई में जमीन पर उतरे सितारे

Akash Ambani Shloka Mehta Engagement Highlights: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी से श्लोका मेहता की सगाई में जमीन पर उतरे सितारे

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Mumbai Highlights: देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की संगाई श्लोका मेहता से आज हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इस साल दिसंबर में हो होगी. 28 जून को आकाश अंबानी - शलोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी में शाहरुख खान, गौरी खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा, सचिन तेंदुलकर और पत्नी अंजली तेंदुलकर समेत कई बड़े चेहरों का जलवा देखने को मिला था. आज आकाश -श्लोका की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से लेकर खेल जगत और बिजनेस मैन तमाम बड़े चेहरों का मेला लगेगा.

Advertisement
Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement LIVE Updates
  • June 30, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Mumbai Highlights: देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की आज सगाई है. श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड, खेल, इंडस्ट्री के दिग्गजों का मेला दिखने को मिलेगा. इससे पहले 28 जून को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट पार्टी पर शाहरुख खान पत्नी गौरी खान के साथ तो पहुंचे तो वहीं रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर प्रियंका चौपड़ा, सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर ने भी इस ग्रैंड पार्टी में शिरकत की.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया में हो रही है. इससे पहले आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में सभी फंक्शन पूरे रीति -रिवाज से पूरे किए गए थे. इतना ही नहीं द्वार पर आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी का वेलकम बहन ईशा अंबानी ने सारी रस्मों के साथ किया. इस दौरान आकाश अंबानी की होने वाली पत्नी श्लोका मेहता ने इस दौरान ईशा अंबानी के पैर भी छूए थे. प्री-इंगेजमेंट पार्टी में आकाश अंबानी बैंगनी रंग की अचकन में नजर आए जिस पर उन्होंने ब्राउन कलर के जूते पहने रखे थे वहीं श्लोका ने हल्के पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ था.

Akash Ambani-Shloka Mehta Engagement Mumbai Highlights:

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में साहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत संग नजर आए. आकाश अंबानी की सगाई में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत बेबी बंप के साथ नजर आईं.

 

https://www.instagram.com/p/BkqLsR9Ba4p/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी की संगाई में परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आदित्य रॉय कपूर संग पहुंची. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में परिणीति चोपड़ा बेहद हॉट और सेक्सी अवतार में नजर आईं.

 

https://www.instagram.com/p/BkqJwR4Bd4r/?hl=en&taken-by=filmfare

 

आकाश अंबानी की सगाई में आलिया भट्ट गोल्डन कलर के लहंगे में पहुंची. गोल्डन कलर के लहंगे में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqLDI4B5D9/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी की सगाई में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फोटो सामने आई है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में श्रद्धा कपूर ब्लू कलर के लहंगे में काफी सुंदर लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqHSqmBDdn/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में माधुरी दीक्षित अपने पति संग पहुंची. आकाश अंबानी की सगाई में माधुरी दीक्षित बेबी पिंक कलर का साड़ी में बेहद सुंदर दिख रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqGH9xBtfS/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में काफी कूल अंदाज में नजर आए. आकाश अंबानी की सगाई में अर्जुन कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट में काफी डेशिंग और हॉट लग रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqEyldB4nf/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आकाश अंबानी की सगाई में गोल्डन कलर की साड़ी पहनकर पहुंची. अभिनेत्री रेखा की अदाओं के आज भी लाखों फैन्स हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqEd1ghFSg/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड एक्टर आमिर खाम पत्नि किरण राव संग आकाश अंबानी की सगाई में पहुंचे . आकाश अंबानी की आउटफिट में आमिर खान व्हाइट कलर के आउट फिट में नजर आए. बता दें कि आमिर खान इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqFrGCBu0C/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी की सगाई में संजू स्टार रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और ब्रह्मास्त्र डायरेक्टर अयान मुखर्जी संग पहुंचे. बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.

https://www.instagram.com/p/BkqDrJJB7NO/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी की ग्रैंड इंगेजमेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक बच्चन बेटी आराध्या संग नजर आए. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी में काफी हॉट और सुंदर लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/BkqDeaOBRUp/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/BkqHLG2h4PP/?hl=en&taken-by=filmfare

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालक पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग आकाश अंबानी की सगाई में पहुंचीं. विद्या बालन आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

https://www.instagram.com/p/BkqDeT0BgE3/?hl=en&taken-by=filmfare

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ दिशा पटानी के साथ पहुंचे. आकाश अंबानी की सगाई में टाइगर श्रॉफ ब्लैक ड्रेस में डेशिंग लग रहे हैं वहीं दिशा पटानी काफई हॉट, सेक्सी और सुंदर लग रही हैं.

 

https://www.instagram.com/p/BkqBMYghsIU/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/BkqAAjZBMNy/?hl=en&taken-by=filmfare

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में जावेद अख्तर और एक्ट्रेस शबाना आजमी शिरकत करने पहुंच चुके हैं. आकाश अंबानी की सगाई में जावेद अख्तर और शबाना आजमी दोनों ही रेड कलर के आउटफिट में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/Bkp_8QBhYoi/?hl=en&taken-by=filmfare

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की ग्रैड इंगेजमेंट में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बेटे आर्यन खान के साथ पहुंचीं. गौरी खान जहां व्हाइट कलर को आउटफिट में नजर आई तो वहीं आकाश अंबानी की सगाई में शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ब्लू कलर के सूट में गौरी खान संग पोज देते नजर आए.

https://www.instagram.com/p/Bkp_o5thnjA/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और स्लोका मेहता की सगाई में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजली संग नजर आए. पार्टी में सचिन तेंदुलकर ब्लू कलर के शूट में नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bkp8EVcgtV7/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में एक्ट्रेस काजोल के गले मिलते नजर आए करण जौहर. करण जौहर ने ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/Bkp7FfxgGXY/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में अभिनेत्री काजोल पहुंच चुकी हैं. अंबानी की इस पार्टी में काजोल व्हाईट और ब्लू कलर की आउटफिट में नजर आई हैं. आकाश अंबानी की सगाई की इस फोटो में काजोल बेहद सुंदर औऱ हॉट लग रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bkp3it_A6hZ/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की इंगेजमेंट से पहली फोटो सामने आई है. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता सगाई में बेहद सुंदर लग रहे है. सगाई में जहां श्लोका मेहता व्हाइट कलर के लहंगे में नजर आईं तो वहीं आकाश अंबानी रेड कलर के आउट फिट में दिखे.

https://www.instagram.com/p/Bkp10j6g6TC/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bkp2uptAdDR/?hl=en&taken-by=filmfare

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी वर्चेंट पहुंची.

https://www.instagram.com/p/Bkp1oEDgcNb/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bkp095GgEQL/?hl=en&taken-by=filmfare

https://www.instagram.com/p/Bkp1oEDgcNb/?hl=en&taken-by=filmfare

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई से नीता अंबानी और ईशा अंबानी की पहली फोटो आई सामने. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी में नीता अंबानी जहां सफेद कलर का साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं ईशा अंबानी व्हाइट कलर के लहंगे में काफी हॉट और सुंदर लग रही हैं.

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई वेन्यू की शानदार वीडियो देखकर आपकी आंखे भी जगमगा जाएंगी. यहीं होगी आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी

https://www.instagram.com/p/BkpzDNDAfLw/?hl=en&taken-by=filmfare

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में पत्नी टीना अंबानी संग पहुंचे अनिल अंबानी. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की ग्रैंड इंगेजमेंट पार्टी में दोनों व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आए.

https://www.instagram.com/p/BkpyqXdgFAC/?hl=en&taken-by=filmfare

 

https://www.instagram.com/p/BkpiHF-D_i7/?taken-by=indiansupdate

 

 

Tags

Advertisement