Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हाईजैक के लेटेस्ट पोस्टर में फिल्म की पूरी टीम का दिखा मजेदार अंदाज, रिलीज डेट भी आई सामने

हाईजैक के लेटेस्ट पोस्टर में फिल्म की पूरी टीम का दिखा मजेदार अंदाज, रिलीज डेट भी आई सामने

HIGH JACK POSTER: परमानेंट रुममेट्स, ट्रिपलिंग, रिब्बन और बॉर्न फ्री जैसी शॉर्ट फिल्म और राधिका आप्टे के साथ पार्च्ड फिल्म में नजर आ चुके एक्टर सुमित व्यास की कॉमेडी फिल्म हाईजैक का नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
  • March 22, 2018 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस फैंटम फिल्म्स ने ओटीटी वीडियो सर्विस वीयू के साथ एक मिलकर स्टोनर कॉमेडी हाई जैक फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म का पहला पोस्टर भी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ हैं. फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. फिल्म में कई वेब सीरिज और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर सुमित व्यास और सोनाली सेगल मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी और निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म की कहानी एक ऐसे हाईजैकर ग्रुप के आसपास घूमती है, जो पहली बार एक हवाई जहाज़ को हाइजैक करने की कोशिश कर रहे है.

यात्रियों के साथ मिलकर सभी पहली बार प्लेन हाईजैक कर रहा ये गैंग प्लेन के अंदर ही सबके साथ हाई हो जाते हैं यानि नशे में चूर होकर मस्ती करते हैं जिसका परिणाम बहुत ही मज़ेदार और अजीब घटनाओं में निकल कर दर्शकों के सामने आएगा. बता दें कि, डिजिटस प्लैटफॉर्म पर कई वेब सीरीज़ से अपनी पहचान बना चुके सुमित व्यास राधिका आप्टे की ‘पार्च्ड’ फिल्म में अपने एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वहीं करीना कपूर खान की अगली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सुमित उनके पति का रोल निभा रहे हैं. सुमित पहले ही ‘परर्मानेंट रूममेट’ और ‘ट्रिपलिंग’ जैसी वेब सीरीज से काफी मशहूर हो चुके हैं. करीना कपूर के अलवा सुमित कंगना रनौत के साथ भी एक फिल्म में दिखाई देंगे. यह एक थ्रिलर फिल्म होगी. फिलहाल कंगना रनौत अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त हैं.

मराठी फिल्म ‘आपला मानुष’ की हिंदी रीमेक में करीना कपूर हुईँ फाइनल, आशुतोष गोवारिकर करेंगे डायरेक्ट !

कंगना रनौत नहीं बल्कि मेंटल है क्या के लिए एकता कपूर की पहली पसंद थीं करीना कपूर खान, ये रही वजह

https://www.youtube.com/watch?v=ruHMqQJ6PNE

Tags

Advertisement