नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है. कई बार वो अपने बेबाक बोल से विवादों में घिर चुके हैं. इस बार उनके एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस ट्वीट में वो एक महिला को गाली देते दिखाई दे रहे हैं. एजाज ने अपने इस ट्वीट में ना सिर्फ महिला को बल्कि उसके पूरे परिवार को निशाने पर ले लिया है. दरअसल टि्वटर एजाज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को लेकर ट्वीट किया था. एक्टर ने सोमवार (26 जनवरी) लिखा कि श्रीदेवी का आकस्मिक निधन सिखाता है कि जीवन अप्रत्याशित है. संबंधों में अहंकार के लिए जीवन बेहद छोटा है. अपना सबसे अधिक समय उस चीज में लगाएं, जो आप करना चाहते हों. सबसे मजबूत लोग नरम दिल होते हैं. एजाज के पर सोनम महाजन नाम की महिला ने एक्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ट्वीट चुराना बंद करो मानसिक दिवालिया लूजर.’
सोनम महाजन के इस ट्वीट पर एजाज खान ने लिखा, ‘ये फॉरवर्डर मेसज है. पूरी दुनिया जानती है. तू चोर-तेरा बाप चोर और तेरा पूरा खानदान चोर. तू मेरा नाम लेकर मशहूर हो जा. कहीं मिल तो सही, खानों का दिल बहुत बड़ा होता है.’ एजाज और सोनम के बीच का विवाद यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि एजाज के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कहा, ‘एक्टर की भाषा से ही उनके खानदान का पता चलता है.’ बग्गा ने इसी के साथ एजाज के मैसेज के स्क्रीनशॉट की तस्वीरें भी ट्वीट के साथ शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…
सत्ययुग दर्शन विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि अतुल का चार…
छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…