• होम
  • मनोरंजन
  • ईद पर अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से अजय की ‘मैदान’ की टक्कर, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

ईद पर अक्षय की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से अजय की ‘मैदान’ की टक्कर, जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

नई दिल्ली: ईद के मौके पर बॉलीवुड में दो बड़े अभिनेताओं की टक्कर हुई है. फिल्म इंड्रस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां से अजय देवगन की मैदान की टक्कर हुई है. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट रही और कौन फ्लॉप रही. अक्षय और अजय […]

(Bade Miyan Chote Miyan vs Maidan)
inkhbar News
  • April 11, 2024 11:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: ईद के मौके पर बॉलीवुड में दो बड़े अभिनेताओं की टक्कर हुई है. फिल्म इंड्रस्ट्री के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय की बड़े मियां छोटे मियां से अजय देवगन की मैदान की टक्कर हुई है. दोनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट रही और कौन फ्लॉप रही. अक्षय और अजय में कौन किसपर भारी पड़ा. इसे लेकर iTV नेटवर्क ने एक सर्वे किया. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

ईद पर दो फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं, इनमें से किसे आप बॉक्स ऑफिस हिट की गारंटी देंगे?

मैदान- 24%
बड़े मियाँ छोटे मियाँ- 35%
दोनों फ़िल्में- 25%
कह नहीं सकते- 16%

ईद के मौक़े पर बॉलीवुड के दो सितारे अक्षय कुमार और अजय देवगन आमने सामने हैं? कौन किस पर भारी पड़ेगा?

अक्षय कुमार भारी- 35%
अजय देवगन भारी- 26%
दोनों परफ़ेक्ट एक्टर- 24%
टाइगर श्रॉफ मारेंगे बाज़ी- 9%
कह नहीं सकते- 6%

ईद पर आप किस स्टार की फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं?

सलमान खान- 41%
शाहरूख खान- 25%
आमिर खान- 6%
कोई अन्य अभिनेता- 21%
कह नहीं सकते- 7%

सलमान खान की ईद पर रिलीज़ फ़िल्मों में किसे सबसे बड़ी हिट मानते हैं?

दबंग- 9%
बॉडीगार्ड- 8%
एक था टाइगर- 11%
बजरंगी भाईजान- 33%
सुल्तान- 26%
कह नहीं सकते- 13%