नई दिल्ली : बीते एक साल से अगर किसी फिल्म की चर्चा है तो वह है अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2. तमिल फिल्म दृश्यम की रीमेक फिल्म दृश्यम 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये फिल्म का दूसरा भाग होगा जिसे लेकर फैंस और दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. रिलीज़ […]
नई दिल्ली : बीते एक साल से अगर किसी फिल्म की चर्चा है तो वह है अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2. तमिल फिल्म दृश्यम की रीमेक फिल्म दृश्यम 18 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ये फिल्म का दूसरा भाग होगा जिसे लेकर फैंस और दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है. रिलीज़ से पहले फैंस के लिए फिल्म से जुड़ी एक खास खबर सामने आ रही है. जानते हैं क्या है वो ख़ास खबर.
दरअसल आप दृशयम 2 को बिना किसी कट के देख सकते हैं. क्योंकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट के रिलीज़ कर दिया है. अजय देवगन (Ajay Devgn), श्रिया शरन (Shriya Saran) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म ने सेंसर प्रक्रिया पूरी कर ली है. एक समाचार चैनल की मानें तो फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की कमेटी को फिल्म को लेकर किसी भी तरह की कांट छाट करने की जरूरत नहीं लगी है. जहां कमेटी ने फिल्म को बिना किसी कट के साथ रिलीज़ करने का फैसला लिया है.
फिल्म की बात करें तो दृश्यम का पहला भाग साल 2015 में रिलीज़ हुआ था. जहां पूरे 7 साल बाद फिल्म का दूसरा भाग उन्हीं किरदारों के साथ उसी कहानी को दोहराता हुआ आएगा. फिल्म को लेकर एक और अच्छी खबर की बात करें तो फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है. जहां रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म ने 35,332 टिकट्स बेच दिए हैं. इस साल ये अजय देवगन की तीसरी फिल्म होने वाली है. हालांकि उनकी पहली दो फिल्मों ने कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. ऐसे में दृश्यम से दर्शकों को ज़्यादा उम्मीदें हैं. जहां एडवांस बुकिंग के मामले में भी दृश्यम 2 ने ‘रनवे 34’ और ‘थैंक गॉड’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला