Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bholaa Motion Poster: ‘दृश्यम’ के बाद ‘भोला’ लेकर आ रहे हैं Ajay Devgun, 3D पोस्टर रिलीज़

Bholaa Motion Poster: ‘दृश्यम’ के बाद ‘भोला’ लेकर आ रहे हैं Ajay Devgun, 3D पोस्टर रिलीज़

नई दिल्ली : इस समय सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 को लेकर सूर्खियन में है. इसी हफ्ते रिलीज़ की गई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में उनके साथ तब्बू भी नज़र आ रही हैं. एक बार फिर उनकी और तब्बू की जोड़ी बनने जा रही है. जहां […]

Advertisement
  • November 21, 2022 4:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस समय सुपरस्टार अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 को लेकर सूर्खियन में है. इसी हफ्ते रिलीज़ की गई इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में उनके साथ तब्बू भी नज़र आ रही हैं. एक बार फिर उनकी और तब्बू की जोड़ी बनने जा रही है. जहां अजय देवगन की अगली फिल्म भोला का मोशन पोस्टर अब रिलीज़ हो गया है.

कमाल का है पोस्टर

भोला के मोशन पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरुण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है. मोशन पोस्टर में त्रिशूल, धमाकेदार बैक ग्राउंड म्यूजिक और अजय की एक झलक भी दिखाई दे रही है. इस झलक में वह भस्म लगा रहे हैं. अजय ने भी इस मोशन पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने इंस्टा पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया है- कौन है वो?एक अजेय शक्ति आ रही है.

साउथ फिल्म का है रीमेक

बता दें, अजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ का टीज़र कल यानी 22 नवंबर को रिलीज़ होने जा रहा है. इस फिल्म में अजय देवगन अलग ही अवतार में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म को लेकर अजय के फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे. इससे पहले अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो को उन्होंने ‘तैयारी’ कैप्शन दिया था. वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजय कुछ धमाकेदार लाने की तैयारी में हैं. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस दिन हो सकती है रिलीज़

फिल्म की बात करें तो यह साउथ साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब देखना ये है कि अजय की फिल्म को दर्शक कितना प्यार देते हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मार्च 2023 को यह फिल्म रिलीज़ होगी. बता दें, फिल्म में अजय और तब्बू की जोड़ी नवीं बार एक साथ दिखाई देगी.

Advertisement