नई दिल्ली : एक बार फिर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फ़िल्म थैंक गॉड मुश्किल में पड़ गई है. जहां अब फिल्म की रिलीज़ को रोकने की मांग सर्वोच्च न्यायलय तक पहुँच गई है. ये मांग फिल्म की सिनेमाघर और OTT दोनों तरह की रिलीज़ को लेकर है. वकील मोहन लाल शर्मा […]
नई दिल्ली : एक बार फिर अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फ़िल्म थैंक गॉड मुश्किल में पड़ गई है. जहां अब फिल्म की रिलीज़ को रोकने की मांग सर्वोच्च न्यायलय तक पहुँच गई है. ये मांग फिल्म की सिनेमाघर और OTT दोनों तरह की रिलीज़ को लेकर है. वकील मोहन लाल शर्मा ने इस संबंध में याचिका दाखिल की है.
बता दें, फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त के रोल में नज़र आएंगे. जहां फिल्म में भगवान चित्रगुप्त को काफी मॉडर्न अवतार में दिखाया गया है. सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत फिल्म में अन्य मुख्य भूमिकाओं में हैं. ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म विवादों में घिरी हुई है. सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान हुआ है जिससे कायस्थ समाज की भावनाएं आहत हुई हैं. कायस्थ समाज भगवान चित्रगुप्त की पूजा करते हैं और फिल्म में उनका अपमान दिखाया गया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
याचिका में फिल्म रिलीज़ से समाज में विपरीत असर पड़ने की बात कही गई है. याचिका में कहा गया है कि यदि फिल्म रिलीज़ हुई तो इससे देश की शांति और सामंजस्य पर असर पड़ेगा और अराजकता का माहौल पैदा होगा. मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत सक्सेना भी फिल्म थैंकगॉड और इसके मेकर्स यानी टी-सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवा चुके हैं. अब इस याचिका से फिल्म की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.
कुवैत सेंसर बोर्ड ने थैंक गॉड की रिलीज को रोकने का फैसला लिया है। इसके अलावा दुलकर सलमान, सनी देओल और श्रेया धनवंतरी स्टारर फिल्म समेत कई फिल्मों को सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दी है। कुवैत के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दूसरी भारतीय फिल्मे तो रिलीज हो रहीं है। इस लिस्ट में गुडबाय और आर माधवन स्टारर धोका: राउंड डी कॉर्नर जैसी फिल्में शामिल हैं। साथ ही कुवैत के सेंसर बोर्ड ने तमिल फिल्म सनम को भी पास कर दिया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव