बॉलीवुड एक्टरअजय देवगन इन दिनों परिवार के साथ पेरिस में अपनी छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं. अजय ने अपने 49वें जन्मदिन के मौके पर बेटे युग के साथ एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो की वजह से वह ट्रोल का शिकार हो गए हैं और यूजर्स उन्हें बेटे के सामने उनकी गलती का अहसास करा रहे हैं.
मुंबई. अभिनेता अजय देवगन इस समय पत्नी काजोल और बच्चों के साथ पेरिस में छुट्टियां मना रहे हैं. अजय पेरिस में अपना 49वां जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे हैं. लेकिन उनकी इस छुट्टियों को ट्रोलर्स की नजर लग गई हैं. टोलर्स ने अजय देवगन की एक फोटो पर उन्हें निशाना बनाया है. अजय ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे यूग के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की हैं. इस फोटो में उनके एक हाथ में सिगरेट नजर आ रही है और दूसरी तरफ बेटे युग को प्यार से पकड़ा हुआ है. जिसके बाद अजय के कई फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, ‘सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक है. बेटे के सामने स्मोकिंग करना गलत हैं. आप इससे बेहतर कर सकते हैं.’ पेरिस में अजय देवगन के जन्मदिन के मौके पर उनके साथ टीवी कपल वतस्ल सेठ और इशिता दत्ता ने भी वहां उनका साथ दिया.
बता दें, इशिता दत्ता ने अजय के साथ ही फिल्म दृश्यम से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. वहीं वत्सल सेठ ने भी अजय के साथ ही फिल्म टार्जन द वंडर कार से फिल्मों में अपना करियर शुरू किया था. वत्सल और इशिता दोनों ही देवगन फैमिली के काफी करीब हैं. अजय देवगन और काजोल को बॉलीवुड के क्यूट कपल कहा जाता है. दोनों ने साल 1999 में एक दूसरे से शादी की. उनकी बेटी न्यासा 14 साल की हैं जो फिलहाल सिंगापुर में अपनी पढ़ाई कर रही हैं. अजय देवगन को फैमिली से खासा लगाव हैं और खासकर अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं. अजय देवगन इस समय फिल्म टोटल धमाल, सन्स ऑफ सरदार और एक्ट्रेस तब्बू के साथ एक फिल्म करने वाले हैं. इसके अलावा वह काजोल की फिल्म इला को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BhEj6xUn7R5/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BhEwqXqHLKO/?utm_source=ig_embed
Birthday Special: सिंघम अजय देवगन की वो फिल्में जो कभी नहीं हो पाईं बॉक्स ऑफिस पर रिलीज
सोनाक्षी सिन्हा संग अजय देवगन ने किया तीखा मजाक, रोने को कर दिया मजबूर
https://www.youtube.com/watch?v=6EgyCT791_g