बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लंबे समय बाद, साउथ एक्टर कमल हासन दर्शकों के बीच एक बार फिर से सेनापथी के रुप में वापसी कर रहे है. डायरेक्टर शंकर की फिल्म इंडियन में कमल हासन सेनेपथी की भूमिका में नजर आए थे. और करीब दो दशक बाद डायरेक्टर शंकर फिल्म का सीक्वेल इंडियन 2 लेकर आ रहे हैं जिसमें दर्शकों को एक्टर कमल हासन अपने किरदार से उनका मनोंरजन करेंगे.
फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही, फैन्स कमल हासन को बुरे लोगों से लड़ने वाला उसी पुराने सफेद बालों वाले इंसान के रोल में देखने के लिए काफी उतावले हो गए है. फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग और गजब के मेकअप ने उन्हें 1996 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को फिल्म में इंडियन 2 में नेगेटिव रोल निबाने के लिए उनसे संपर्क किया गया था. हालांकि, फिल्म को अजय देवगन ने ठुकरा दिया.
हाल ही में अजय देवगन ने मिड डे से बात करते हुए डायरेक्टर शंकर की फिल्म को ठुकराने की वजह बताई. उन्होंने बताया, “‘शंकर फिल्म को तुरंत शूट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने पहले ही अपनी फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर पर काम करना शुरू कर दिया था और डेट्स की कमी की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना किया. इससे पहले भी ऐसी कई अफवाहें सामने आई कि डायरेक्टर शंकर ने फिल्म इंडियन 2 में अक्षय कुमार को साइन कर लिया है. जबकि दूसरी रिपोर्ट में, अभिषेक बच्चन के नाम का भी जिक्र किया गया था.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…