Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgn Turned Down Kamal Haasan Movie: तानाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन ने ठुकराई कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 !

Ajay Devgn Turned Down Kamal Haasan Movie: तानाजी द अनसंग वॉरियर के लिए अजय देवगन ने ठुकराई कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 !

Ajay Devgn Turned Down Kamal Haasan Movie: करीब दो दशक पहले आई अभिनेता कमल हासन की फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्म थी जिसमें सेनापथी के किरदार में कमल हासन ने खूब सुर्खियां पाई. एक बार फिर निर्देशक शंकर फिल्म का दूसरा पार्ट इंडियन 2 लेकर हाजिर हो रहे है जिसमें कमल हासन फिर से अपने रोल को दोहराते नजर आएंगे. हालांकि, इससे पहले उनका यह रोल एक्टर अजय देवगन को ऑफर किया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. आखिर क्यों अजय देवगन ने इस फिल्म को करने से किया था मना पढ़े यहां.

Advertisement
did ajay devgn refused kamal haasan's film indian 2, know the truth
  • February 16, 2019 12:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. लंबे समय बाद, साउथ एक्टर कमल हासन दर्शकों के बीच एक बार फिर से सेनापथी के रुप में वापसी कर रहे है. डायरेक्टर शंकर की फिल्म इंडियन में कमल हासन सेनेपथी की भूमिका में नजर आए थे. और करीब दो दशक बाद डायरेक्टर शंकर फिल्म का सीक्वेल इंडियन 2 लेकर आ रहे हैं जिसमें दर्शकों को एक्टर कमल हासन अपने किरदार से उनका मनोंरजन करेंगे.

फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही, फैन्स कमल हासन को बुरे लोगों से लड़ने वाला उसी पुराने सफेद बालों वाले इंसान के रोल में देखने के लिए काफी उतावले हो गए है. फिल्म में उनकी बेहतरीन एक्टिंग और गजब के मेकअप ने उन्हें 1996 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया था. पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन को फिल्म में इंडियन 2 में नेगेटिव रोल निबाने के लिए उनसे संपर्क किया गया था. हालांकि, फिल्म को अजय देवगन ने ठुकरा दिया.

हाल ही में अजय देवगन ने मिड डे से बात करते हुए डायरेक्टर शंकर की फिल्म को ठुकराने की वजह बताई. उन्होंने बताया, “‘शंकर फिल्म को तुरंत शूट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने पहले ही अपनी फिल्म तानाजी- द अनसंग वॉरियर पर काम करना शुरू कर दिया था और डेट्स की कमी की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना किया. इससे पहले भी ऐसी कई अफवाहें सामने आई कि डायरेक्टर शंकर ने फिल्म इंडियन 2 में अक्षय कुमार को साइन कर लिया है. जबकि दूसरी रिपोर्ट में, अभिषेक बच्चन के नाम का भी जिक्र किया गया था.

Ranbir Kapoor Ajay Devgn Movie: लव रंजन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रणबीर कपूर संग होंगे अजय देवगन, जानिए कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

Rajinikanth Meet Kamal Haasan: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने मक्कल निधी मय्यम प्रेसिडेंट कमल हसन से की मुलाकात, चढ़ा सियासी पारा

Tags

Advertisement