नई दिल्ली : 25 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में चित्रगुप्त के मॉडर्न लुक को लेकर खूब बवाल हुआ. बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को लेकर ये विवाद कोर्ट तक भी जा पहुंचा. लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म के लिए और विवाद […]
नई दिल्ली : 25 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म में चित्रगुप्त के मॉडर्न लुक को लेकर खूब बवाल हुआ. बीते दिनों फिल्म के ट्रेलर को लेकर ये विवाद कोर्ट तक भी जा पहुंचा. लेकिन अब ऐसा लगता है कि फिल्म के मेकर्स फिल्म के लिए और विवाद नहीं चाहते हैं. इसलिए फिल्म ने अब चित्रगुप्त का नाम ही बदल दिया गया है. लेकिन सवाल ये कि अब अजय के किरदार का नाम क्या होगा?
थैंक गॉड के मेकर्स ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के पास फिल्म को जमा करवाते हुए फिल्म में अब कुछ बदलाव किये हैं. जहां फिल्म में अजय के किरदार का नाम बदलकर चित्रगुप्त से सीजी (CG) और यमराज को बदलकर वाईडी (YD) कर दिया गया है. इतना ही नहीं, इसके अलावा भी फिल्म में तीन और बदलाव किए गए हैं. बता दें, रिलीज़ के कुछ दिनों पहले अब फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार को थैंक गॉड के लिए बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है.
बता दें, बीते दिनों फिल्म थैंक गॉड का टीज़र आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था. कई यूज़र्स ने फिल्म में चित्रगुप्त का नाम इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताई थी. फिल्म में चित्रगुप्त का काफी मॉडर्न अवतार दिखाया गया है. जहां चित्रगुप्त को मनुष्यों के पाप-पुण्य का लेखा-जोखा रखने वाले एकाउंटेंट की तरह पेश किया गया है. इसी को लेकर बवाल छिड़ गया. जहां लोगों ने अजय देवगन का नाम उनके भगवान पर होने को लेकर आपत्ति जताई. बता दें, फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु के साथ क्लैश करने जा रही है. दोनों फिल्में 25 नवंबर को रिलीज़ की जाएंगी. मालूम हो ये दोनों स्टार्स की छठी फिल्म होगी जो साथ में क्लैश करेगी.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव