नई दिल्ली: रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रानी ने अलग तरीका चुना है जिसमें वो बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों से उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी पर सवाल करती नजर आ रही हैं. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनिल कपूर, करण जौहर के बाद अब अजय देवगन ने रानी के सामने अपने जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा किया है.
अजय देवगन ने अपनी हिचकी का खुलासा करते हुए बताया कि वो दूसरों की बातों पर ध्यान नहीं देते. अजय ने बताया कि जब मैं इंडस्ट्री में एंट्री ले रहा था लोगों का कहना था कि मैं हीरो मटीरियल नहीं हूं. आगे का सब जानते हैं. एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाने वाले अजय देवगन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. यश राज के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अजय और रानी के इस वीडियो को अपलोड किया गया है.
बता दें रानी की कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ नैना माथुर नाम की टीचर की कहानी है जिसमें उन्हें टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. रानी अपनी इस फिल्म को लेकर खासी उत्साहित हैं. अब देखना होगा की बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना कमाल दिखा पाती है.
करण जौहर के जिंदगी की सबसे बड़ी हिचकी सुन रानी मुखर्जी की तरह आप भी रह जाएंगे दंग
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…