मुंबई. अजय देवगन, नाना पाटेकर, सुमित राघवन और ईरावती हरशे की फिल्म आपला मानुस का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से अजय देवगन मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. आपला मानूस फिल्म के पहले पोस्टर में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को देखकर नाना पाटेकर का किरदार का अनुमान भी लगाया जा सकता है. पोस्टर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नाना पाटेकर का ताल्लुक साधारण परिवार से है. ये फिल्म 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी.
आपला मानुस फिल्म सतीश रजवाड़े डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डॉयरेक्ट करने वाले निर्देशक सतीश कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. इससे पहले अजय देवगन ने खुद इस फिल्म की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि वो पहली मराठी फिल्म आपला मानूस में अभिनय करने जा रहे हैं. वीडियो में अजय देवगन ने बताया था कि उनका मराठी भाषा से पहले से ही लगाव था, लेकिन काजोल से शादी होने के बाद इस भाषा से उन्हें प्यार हो गया. और इसी प्यार को लेकर वो जल्द लेकर आ रहे हैं अपनी पहली मराठी फिल्म आपला मानूस. साथ ही वो इस फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर करते हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. इससे पहले अजय देवगन गोलमाल अगेन में नजर आए थे. रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. बॉक्सऑफिस पर काफी धमाल मचाया था.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…