Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन और नाना पाटेकर की मराठी फिल्म आपला मानूस के पहले पोस्टर में छा गए नाना पाटेकर

अजय देवगन और नाना पाटेकर की मराठी फिल्म आपला मानूस के पहले पोस्टर में छा गए नाना पाटेकर

अजय देवगन और नाना पाटेकर की मराठी फिल्म आपला मानूस का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. नाना पाटेकर और अजय देवगन की इस फिल्म को 9 फरवरी 2018 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म को काफी रोचक बताया जा रहा है. आपला मानूस में सुमित राघवन और इरावती हर्शे भी नजर आएंगे. ये फिल्म सतीश रजवाड़े डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डॉयरेक्ट करने वाले निर्देशक सतीश कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं.

Advertisement
आपला मानूस
  • December 29, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अजय देवगन, नाना पाटेकर, सुमित राघवन और ईरावती हरशे की फिल्म आपला मानुस का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से अजय देवगन मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं. आपला मानूस फिल्म के पहले पोस्टर में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को देखकर नाना पाटेकर का किरदार का अनुमान भी लगाया जा सकता है. पोस्टर को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नाना पाटेकर का ताल्लुक साधारण परिवार से है. ये फिल्म 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी.

आपला मानुस फिल्म सतीश रजवाड़े डॉयरेक्ट करने जा रहे हैं. इस फिल्म को डॉयरेक्ट करने वाले निर्देशक सतीश कई हिंदी फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं. इससे  पहले अजय देवगन ने खुद इस फिल्म की जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था जिसमे उन्होंने बताया था कि वो पहली मराठी फिल्म आपला मानूस में अभिनय करने जा रहे हैं. वीडियो में अजय देवगन ने बताया था कि उनका मराठी भाषा से पहले से ही लगाव था, लेकिन काजोल से शादी होने के बाद इस भाषा से उन्हें प्यार हो गया. और इसी प्यार को लेकर वो जल्द लेकर आ रहे हैं अपनी पहली मराठी फिल्म आपला मानूस. साथ ही वो इस फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर करते हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी. इससे पहले अजय देवगन गोलमाल अगेन में नजर आए थे. रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. बॉक्सऑफिस पर काफी धमाल मचाया था.

2017 में ट्विटर पर छाई शाहरुख खान की रईस, सलमान खान की टाइगर जिंदा है, पद्मावती, काबिल और जुड़वा-2 समेत ये 10 फिल्में

Tags

Advertisement