Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Raid Song: ‘रेड’ के लेटेस्ट गाने ‘नित खैर मंगा’ में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की बीच दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री

Raid Song: ‘रेड’ के लेटेस्ट गाने ‘नित खैर मंगा’ में अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की बीच दिखी खूबसूरत केमेस्ट्री

Raid Song Nit Khair Manga: अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म 'रेड' का नया गाना 'नित खैर मंगा' रिलीज हो गया है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना सानु एक पल चैन भी रिलीज गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. दोनों गानों में अजय देवगन और इलियाना के बीच जबरदस्त और खूबसूरत केमेस्ट्री देखने को मिल रही हैं. राहत फतेह अली खान की आवाज में गाया नित खैर मंगा गाना नुसरत फतेह अली की कव्वाली से लिया गया है.

Advertisement
  • February 20, 2018 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘रेड’ के पहले गाने ‘सानु एक पल चैन’ के बाद फिल्म का दूसरा गाना ‘नित खैर मंगा’ रिलीज हो गया है. ये गाना नुसरत फतेह अली खान की कव्वाली का रिक्रिएटेड वर्जन हैं जिसे राहत फतेह अली खान ने गाया हैं. फिल्म का पहला रोमांटिक सॉन्ग ‘सानु एक पल चैन’ में भी अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया गया है. वहीं इस गाने में अजय देवगन और इलियाना के बीच की म्यूजिकल और खूबसूरत केमेस्ट्री देख फैंस को गाने के साथ साथ इस जोड़ी से प्यार हो जाएगा.

गाने में दोनों की सादगी और एक दूसरे के लिए दोनों का प्यार दर्शकों के दिलों को छू रहा है. ‘सानु एक पल चैन’ गाने को उस्ताद राहत फतह अली खान ने अपनी आवाज दी है. गाने की धुनों को संगीतकार तनीष बागची ने सजाया है, जबकि गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे है. यह गीत लखनऊ की बेहतरीन लोकेशन्स पर शूट किया गया है जिसमें हुसैनाबाद क्लॉक टॉवर, रूमी दरवाजा, बदा इमामबाडा, कुडिया घाट और रेजीडेंसी शामिल हैं.

बादशाहों के बाद, अजय और इलियाना रेड में दूसरी बार साथ में काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुई सबसे चर्चित यूपी में हुई आयकर विभाग के छापे पर केंद्रित है. अजय फिल्म में एक आईटी अधिकारी का रोल निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी रितेश शाह ने लिखी हैं जो इससे पहले पिंक और और एयरलिफ्ट की कहानी भी लिख चुके हैं. फिल्म बादशाहों में भी अजय देवगन और रहात फतेह अली खान ने गाने मेरे रशके कमर के साथ प्रशंसकों और दर्शकों को चौंका दिया था जिसे खूब पंसद किया गया. रेड फिल्म 16 मार्च 2018 को रिलीज होगी.

Raid Song: रेड के रोमांटिक गाने सानु एक पल चैन आवे में अजय देवगन में दिखी इलियाना डीक्रूज के लिए बेचैनी

रेड फिल्म में अजय देवगन इस बार नहीं दिखेंगे पुलिस की वर्दी में क्योंकि हीरो कभी यूनिफॉर्म में नहीं आते

रोहित शेट्टी ला रहे हैं Little Singham, छोटे पुलिस ऑफिसर का एक्शन देख अजय देवगन को जाएंगे भूल

Tags

Advertisement