Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रेड फिल्म में अजय देवगन इस बार नहीं दिखेंगे पुलिस की वर्दी में क्योंकि ‘हीरो कभी यूनिफॉर्म में नहीं आते’

रेड फिल्म में अजय देवगन इस बार नहीं दिखेंगे पुलिस की वर्दी में क्योंकि ‘हीरो कभी यूनिफॉर्म में नहीं आते’

एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड का नया पोस्टर उनके दमदार डायलॉग के साथ रिलीज हो गया है. फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर स्ट्रोंग पर्सनालिटी के साथ नजर आने वाले हैं. उनकी फिल्म 16 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म ‘बादशाहो’ के बाद अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज एक बार फिर से ‘रेड’ में एकसाथ दिखने वाले हैं

Advertisement
ajay davgn film raid dialogue
  • February 17, 2018 8:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म रेड का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. अजय देवगन ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म का दमदार डायलॉग भी शेयर किया है. फिल्म ‘बादशाहो’ के बाद अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज एक बार फिर से ‘रेड’ में एकसाथ दिखने वाले हैं. ये फिल्म 16 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में वो इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका निभाने रहे हैं.

फिल्म सिंघम में अजय देवगन का ‘आता माझी सटकली’ डायलॉग खूब फेमस हुआ था. ठीक उसी तरह अजय देवगन की नई फिल्म का नया डायलॉग भी उतना ही दमदार है. अजय देवगन ने फिल्म रेड का नया पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का डायलॉग भी शेयर किया है. अजय देवगन आपको फिल्म में ‘मैं सिर्फ ससुराल से ही शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था’ डायलॉग मारते दिखाई देंगे.

साथ ही पोस्टर पर भी रेड फिल्म का शानदार डायलॉग नजर आता है. पोस्टर पर लिखा है कि ‘हीरो कभी यूनिफार्म में नहीं आते’. अजय देवगन की फिल्म के डायलॉग को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें सिंघम, गंगाजल जैसी फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले अजय देवगन रेड फिल्म में इनकम टैक्स ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं. मीडिया के मुताबिक, फिल्म की कहानी 1980 के दशक के उत्तर प्रदेश के एक इनकम टैक्स ऑफिसर पर आधारित है.

अजय देवगन से लेकर रजनीकांत का ये है असली नाम, इन सितारों ने भी बदले हैं नाम

सोशल मीडिया पर रेस 3 डायेरक्टर रेमो डिसूजा और जैकलीन फर्नांडीज की ये फोटो आपने देखी?

https://www.youtube.com/watch?v=6EgyCT791_g

Tags

Advertisement