बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कच्चे धागे, ओमकारा और LOC कारगिल जैसी फिल्मों में काम करने के बाद सैफ अली खान और अजय देवगन अब हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म तानाजी : द अनसंग हीरो के लिए फिर साथ आए हैं. फिल्म में अजय देवगन टाइटल कैरेक्टर यानि तानाजी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं सैफ अली खान भी इन दिनों तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन तानाजी में एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में सैफ अली खान के कैरेक्टर के बारे में जानने के लिए फैन्स पिछले काफी समय से उतावले हैं. इस बीच खबर आई है कि सैफ अली खान फिल्म तानाजी में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. यानि फिल्म में अजय देवगन और सैफ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो में सैफ अली खान अजय देवगन के अपोजिट रोल यानि विलेन के रोल में नजर आएंगे. अजय देवगन ने खुद कालाकांडी एक्टक सैफ अली खान के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म तानाजी की कहानी काफी दमदार और रोमांचक है और हमें फिल्म के लिए सैफ जैसे ही शानदार एक्टर की जरूरत थी. सैफ के अलावा फिल्म में इस किरदार को बखूबी से और कोई नहीं कर सकता. फिल्म तानाजी में इस किरदार को निभाने के लिए सैफ से अनुभवी इंसान की ही जरूरत है.
ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो में अजय देवगन और सैफ अली खान के अलावा काजोल और जगपति बाबू भी लीड रोल में मौजूद हैं. अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो 22 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल इस शुक्रवार 22 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…
उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर और…
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया को 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा…
मशहूर यूट्यूबर मिथिलेश बैकपैकर ने अपना अनुभव साझा किया, जिसमें उनकी रूसी पत्नी लिसा को…