Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgn Film Taanaji : अजय देवगन की तानाजी द अनसंग हीरो में विलेन के रोल में नजर आएंगे सैफ अली खान ?

Ajay Devgn Film Taanaji : अजय देवगन की तानाजी द अनसंग हीरो में विलेन के रोल में नजर आएंगे सैफ अली खान ?

Ajay Devgn Film Taanaji : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आएंगे. हालांकि अभी तक तानाजी में सैफ के किरदार को लेकर किसी तरह की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि सैफ और अजय देवगन इससे पहले कच्चे धागे, एलओसी कारगिल जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement
Saif Ali Khan to play villain in Ajay Devgn film Taanaji The Unsung Hero
  • February 20, 2019 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कच्चे धागे, ओमकारा और LOC कारगिल जैसी फिल्मों में काम करने के बाद सैफ अली खान और अजय देवगन अब हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म तानाजी : द अनसंग हीरो के लिए फिर साथ आए हैं. फिल्म में अजय देवगन टाइटल कैरेक्टर यानि तानाजी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं सैफ अली खान भी इन दिनों तानाजी की शूटिंग में व्यस्त हैं. बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन तानाजी में एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में सैफ अली खान के कैरेक्टर के बारे में जानने के लिए फैन्स पिछले काफी समय से उतावले हैं. इस बीच खबर आई है कि सैफ अली खान फिल्म तानाजी में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे. यानि फिल्म में अजय देवगन और सैफ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो में सैफ अली खान अजय देवगन के अपोजिट रोल यानि विलेन के रोल में नजर आएंगे. अजय देवगन ने खुद कालाकांडी एक्टक सैफ अली खान के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म तानाजी की कहानी काफी दमदार और रोमांचक है और हमें फिल्म के लिए सैफ जैसे ही शानदार एक्टर की जरूरत थी. सैफ के अलावा फिल्म में इस किरदार को बखूबी से और कोई नहीं कर सकता. फिल्म तानाजी में इस किरदार को निभाने के लिए सैफ से अनुभवी इंसान की ही जरूरत है.

ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो में अजय देवगन और सैफ अली खान के अलावा काजोल और जगपति बाबू भी लीड रोल में मौजूद हैं. अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग हीरो 22 नवंबर को रिलीज होगी. बता दें कि अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल इस शुक्रवार 22 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है.

Luka Chuppi Not Release in Pakistan: टोटल धमाल के बाद अब फिल्म लुका छिपी, अर्जुन पटियाला और मेड इन चाइना भी पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज

Pulwama Terrorist Attack: अजय देवगन का बड़ा ऐलान, पुलवामा आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान में रिलीज नहीं करेंगे टोटल धमाल

Tags

Advertisement