Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अजय देवगन ने किया पत्नी काजोल का नंबर शेयर कर मजाक, ट्रोलर्स को चखाया मजा

अजय देवगन ने किया पत्नी काजोल का नंबर शेयर कर मजाक, ट्रोलर्स को चखाया मजा

अजय देवगन के ट्विटर अकाउंट पर पत्नी काजोल का फोन नंबर शेयर होने वाली खबर से पर्दा हटाते हुए अजय देवगन ने किया साफ. अभिनेता अजय देवगन ने दोबारा ट्विट करते हुए कहा कि फोन नंबर शेयर करना केवल प्रैंक था. यह ऑरिजनल नंबर नही हैं.

Advertisement
Ajay Devgn did prank
  • September 24, 2018 9:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपनी पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर शेयर करने वाले पोस्ट को लेकर खुलासा कर दिया है. जी हां, अजय देवगन ने एक बार फिर ट्विटर कर बताया है कि यह सिर्फ एक मजाक था. अजय देवगन ने अपने ही ट्विट को दोबारा शेयर करते हुए लिखा है कि फिल्म सेट के दौरान मस्ती करते हुए यह सिर्फ प्रैंक था.

साथ ही इस पोस्ट में अजय देवगन ने पत्नी काजोल को भी टैग किया है. अजय देवगन के इस ट्विट के साथ ही साफ हो जाता है कि कुछ घंटे पहले शेयर किया गया नंबर पत्नी काजोल का नंबर नहीं था. वह नंबर नकली नंबर था. अजय देवगन ने प्रैंक को उजागर करते हुए कई ट्विट को रिट्विट किया. सोमेश झा एक पोस्ट को रिट्विट किया जिसमें लिखा हुआ था कि बहुत से लोगों को आज पता चला कि अजय देवगन ट्विटर पर हैं.

गौरतलब है कि सोमवार तकरीबन 4.30 अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें अजय देवगन ने लिखा कि अगर आप काजोल से बात करना चाहते हैं तो व्हाट्सअप इस नंबर पर करें. जिसके बात यह बात आग की तरह फैल गई कि काजोल का नंबर अजय देवगन ने रिवील कर दिया है. अक्सर लोग इस नंबर को देख घनचक्कर हो गए थे क्योंकि इस नंबर को सेव करने पर काजोल की ही फोटो दिखाई दे रही थी और व्हाट्सअप पर दिखने वाला लास्ट सीन भी दिखाई दे रहा था.

पत्नी काजोल का नंबर ट्विटर पर शेयर कर ट्रोल हुए अजय देवगन, लोग कमेंट में लिख रहे हैं- बोलो जुबां केसरी

अजय देवगन ने पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर ट्विटर पर किया शेयर, अभी तक साफ नहीं ये स्टंट है या गलती

https://www.youtube.com/watch?v=6EgyCT791_g

Tags

Advertisement