Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद अजय देवगन की दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक रिलीज

Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद अजय देवगन की दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक रिलीज

Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का पहला लुक रिलीज हो गया है. इस साल रिलीज हो रही फिल्म दे दे प्यार दे रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है और अजय देवगन के फैन्स लंबे समय बाद उन्हें इस अंदाज में देख सकेंगे. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था.

Advertisement
after taanaji the unsung warrior,ajay devgn's de de pyaar de first look released (2)
  • January 2, 2019 6:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों में अपने सिंघम अवतार के लिए फेमस एक्टर अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर का हाल ही में फर्स्ट लुक रिलीज हुआ है. इस साल 22 नवंबर को रिलीज हो रही तानाजी में अजय देवगन तानाजी मालुसरे के करिदार में नजर आएंगे. और लगता है उनकी अगली फिल्म भी इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है. अजय देवगन की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे का पहला लुक भी जारी हो गया है.

अभिनेता अजय देवगन लंबे समय के बाद रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म में लौट रहे हैं. फिल्म लव रंजन द्वारा अभिनीत है और अकीव अली द्वारा निर्देशित है. अजय देवगन ब्लैक शेड्स और ब्लू टीशर्ट में काफी हॉट नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनका लुक देखकर फैन्स को अंदाजा मिल गया है कि फिल्म में अजय देवगन का रोल एक कैसानोवा जैसा हो सकता है. हालांकि, अजय देवगन के फैंस के लिए यह न्यू ईयर का गिफ्ट भी साबित हो रहा है.

https://www.instagram.com/p/BsFAHIbnStT/?utm_source=ig_embed

 

फिल्म में अजय देवगन के साथ पहली बार हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में तब्बू भी मुख्य भूमिका में होंगी. अजय देवगन और तब्बू इससे पहले फिल्म गोलमाल 3 में साथ नजर आ चुके है. तानाजी, दे दे प्यार दे के अलावा अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल भी इसी साल रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, आशीष चौधरी, जावेद जाफरी जैसे उम्दा एक्टर्स भी फैन्स को हंसाने आ रहे हैं.

Ajay Devgan First Look From Taanaji The Unsung Warrior: फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से अजय देवगन का पहला लुक रिलीज

Golmaal Watch Full HD Hindi Movie Online: ऐसे ऑनलाइन देखें, अजय देवगन और अरशद वारसी की फिल्म गोलमाल

Tags

Advertisement