Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgn De De Pyaar De: सेंसर बोर्ड ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के कई सीन्स पर चलाई कैंची, व्हिस्की की जगह रकुल प्रीत के हाथ में थमाया फूलों का गुलदस्ता

Ajay Devgn De De Pyaar De: सेंसर बोर्ड ने अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे के कई सीन्स पर चलाई कैंची, व्हिस्की की जगह रकुल प्रीत के हाथ में थमाया फूलों का गुलदस्ता

Ajay Devgn De De Pyaar De: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चला दी है. सेंसर बोर्ड ने फिल्म दे दे प्यार दे में तीन बदलाव करने को कहा है. इसमें से एक बदलाव ये है कि फिल्म के वड्डी शऱाबन गाने में रकुल प्रीत के हाथ में से शराब हटाकर फूलों का गुलदस्ता थमाने को कहा है.

Advertisement
censor board cuts rakul preet singh Whisky scene from Ajay devgn tabu starrer De De Pyaar De
  • May 16, 2019 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे का आज पेड प्रीव्यू रखा गया है. अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे का शो शाम 7 से 8 बजे तक शो रखा गया है. इससे पहले फिल्म दे दे प्यार दे को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है. खास बात यह है कि सर्टिफिकेट देने से पहले फिल्म दे दे प्यार पर सेंसर बोर्ड की कैंची भी चल चुकी है. दरअसल, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ सीन्स और डायलॉग्स में बदलाव करने को कहा है.

जी हां अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे पर भी सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है. सेंसर बोर्ड ने सबसे पहले फिल्म के गाने वड्डी शराबन मेंरकुल प्रीत के हाथ से व्हिस्की की बोतल हटाकर फूलों का गुलदस्ता लगाने को कहा है. बता दें कि गाने के कई सीन्स में रकुल प्रीत सिंह हाथ में व्हीस्की की बोतल थामें उसे पीती हुई नजर आ रही हैं. वहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दो डायलॉग्स पर भी कैंची चलाई है. फिल्म दे दे प्यार दे के ये डायलॉग्स हैं – परफार्मेंस बेटर होती है और मंजू जी के आलू ओ हो हो… वही अच्छे हैं… की ये सब झूठ है.

सेंसर बोर्ड ने फिल्म से इस डायलॉग को भी हटाने को कहा है. बता दें कि कॉमेडी और रोमांस से भरपूर अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे कल 17 मई को हर जगह रिलीज हो रही है. इससे पहले आज 16 मई को फिल्म का पेड प्रीव्यू रखा गया है. फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल का मानना है कि फिल्म दे दे प्यार दे के पेड प्रीव्यू में 1 से 2 करोड़ रुपए तक कमा सकती है. वहीं शुक्रवार को फिल्म दे दे प्यार दे बॉक्स ऑफिस पर 11 से 12 करोड़ रुपए का ओपनिंग ले सकती है. इसके उन्होंने यह भी अनुमान लगाया है कि शनिवार को फिल्म दे दे प्यार दे 16 से 18 करोड़ रुपए का बिजनेस जरूर कर सकती है.

Ajay Devgn De De Pyaar De Release Date: अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म दे दे प्यार दे की बदली रिलीज डेट, 17 नहीं 16 मई को देगी सिनेमाघरों में दस्तक

De De Pyaar De Box Office Collection Day 1 Prediction: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और तब्बू की फिल्म दे दे प्यार दे पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़

Tags

Advertisement