मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन का आज जन्मदिन है. अजय देवगन आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को हुआ था. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन हिंदी फिल्मों के नामी स्टंटमैन थे और उनकी मां वीणा देवगन ने एक-दो फिल्मों का निर्माण किया था. अजय देवगन बॉलीवुड में अपने इस 26 साल के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं. लेकिन अजय देवगन की कई ऐसी फिल्में भी हैं जो आज तक कभी रिलीज ही नहीं हुई है.
अजय देवगन का असली नाम यानि रियल नाम ‘विशाल वीरू देवगन’ है. उन्होंने अपनी मां के कहने पर अपना नाम ‘अजय’ रख लिया था, जबकि अजय देवगन का निक नेम ‘राजू’ है. अजय देवगन के करीबी और घर के लोग उन्हें इस नाम से पुकारते हैं. अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपने इस 26 साल के करियर में बहुत सी हिट फिल्में दे चुके हैं. अजय देवगन ने साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा जो कि उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी. इसके बाद महेश भट्ट के डायरेक्शन में अजय देवगन और पूजा भट्ट की फिल्म ‘गिरवी’ की घोषणा की गई. इतना ही नहीं फिल्म की 20 % शूटिंग भी हो चुकी था, लेकिन बाद कुछ कारणों से रद्द कर दी गई थी.
इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘सिंगर’ की तो शूटिंग भी पूरी हो चुकी थी, लेकिन सब कुछ होने के बावजूद कुछ लीगल कारणों से उनकी यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है.
अपनी पहली ही फिल्म में अजय देवगन ने अपने शानदार अभिनय से सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
1999 में अजय देवगन की फिल्म ‘कुर्बान तुझ पे मेरी जान’ की घोषणा की गई थी, फिल्म में अजय के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और फरदीन खान मौजूद थे, जबकि फिल्म के निर्देशक फिरोज खान थे लेकिन यह फिल्म भी आज तक रिलीज नहीं हो पाई है.
इसके बाद अजय देवगन की फिल्म ‘जिंदा दिल’ भी रद्द हो गई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ उर्मिला मांतोडकर नजर आने वालीं थी, लेकिन यह आज तक रिलीज न हो पाई. इनके अलावा अजय देवगन की कई फिल्में जैसे ‘बरफ’ ‘गुलेल’ और अब्बास मस्तान की ‘छलिया’ भी रद्द कर दी गई थी.
तिरंगे संग अभिषेक बच्चन की फोटो पर अमिताभ बच्चन का गलत ट्वीट, एहसास होते ही इस तरह सुधारी गलती
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…