Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgn and Kajol Marraige Anniversary: शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं अजय देवगन और काजोल, स्पेशल वीडियो किया शेयर

Ajay Devgn and Kajol Marraige Anniversary: शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं अजय देवगन और काजोल, स्पेशल वीडियो किया शेयर

Ajay Devgn and Kajol Marraige Anniversary: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल की जोड़ी आज अपनी 20वीं शादी की सालगिरह मना रही है. मानों कल ही बात हो जब रुपहले पर्दे पर इश्क करते करते ये असल जिंदगी में भी प्यार में आए और फिर साल 1999 में आज ही के दिन यानि 24 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. अजय देवगन और काजोल की जोड़ी रुपहले पर्दे से लेकर असल जिंदगी में भी मिसाल कायम करती है.

Advertisement
Ajay Devgn and Kajol Marraige Anniversary
  • February 24, 2019 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक अजय देवगन और काजोल की जोड़ी आज अपनी 20वीं शादी की सालगिरह मना रही है. मानों कल ही बात हो जब रुपहले पर्दे पर इश्क करते करते ये असल जिंदगी में भी प्यार में आए और फिर साल 1999 में आज ही के दिन यानि 24 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए. अजय देवगन और काजोल की जोड़ी रुपहले पर्दे से लेकर असल जिंदगी में भी मिसाल कायम करती है. आज तक इस जोड़ी ने अपने अच्छे- बुरे वक्त में हमेशा एक- दूसरे का दामन थामे रखा है. काजोल अपने और अजय देवगन के रिश्ते पर कहतीं हैं कि वो बहुत बोलती हैं लेकिन अजय देवगन बहुत कम बोलते हैं ऐसे में उनके बीच कभी बात बिगड़ती ही नहीं. अब से कुछ देर पहले ही काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जो कुछ ऐसी ही कहानी कहती दिख रही है.

पिछले साल अजय देवगन और काजोल अपनी बेटी न्यासा के साथ अपनी शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने सिंगापोर गए थे, जहां से उन्होंने कई प्यारी तस्वीरें भी शेयर की थीं. काजोल के इंस्टाग्राम स्टेटस से लग रहा है कि इस बार ये जोड़ी अब तक कहीं बाहर छुट्टियों के लिए नहीं निकलें हैं.

अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल इसी हफ्ते रिलीज हुई है. अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म तानाजी में उनकी पत्नी का किरदार असल जिंदगी की उनकी पत्नी काजोल ही निभा रहीं हैं, लंबे समया बाद ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देने वाली है.

Kajol Latest Photo: यलो कलर की ड्रेस में काजोल का जलवा, उड़ती परी सी आईं नजर

Ajay Devgn New Project: बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली की मेगा बजट फिल्म #RRR का हिस्सा बनेंगे अजय देवगन !

https://www.instagram.com/p/BuQQYpHnSYY/

https://www.instagram.com/p/Bsz7t6EgmNP/

https://www.instagram.com/p/BmIIUjTBcWg/

https://www.instagram.com/p/Bb4V60ZHdgD/

Tags

Advertisement