'आपला मानूस' से मराठी सिनेमा में कदम रखने वाले अभिनेता अजय देवगन ने बताया कि वह कोई भी फिल्म साइन करने से पहले उसकी स्क्रिप्ट देखते हैं अगर उन्हें वह पसंद आती है तभी वह उसे फाइनल करते हैं. अजय देवगन की हाल ही में आई फिल्म रेड दर्शकों को भा रही है तो वहीं अजय 'तानाजी - द अनसंग योद्धा' फिल्म के जरिए दर्शकों को इतिहास के झरोखे में ले जाने की तैयारी में लगे हैं.
मुंबईः बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म ‘आपला मानूस’ के साथ मराठी सिनेमा में कदम रखा है. यह फिल्म फरवरी में रिलीज हुई थी. उनकी पहली मराठी फिल्म के चलते जब उनसे पूछा गया कि क्या वह और भी मराठी फिल्मों में काम करना चाहेंगे, तो उन्होंने जबाब दिया कि जब मैं अच्छी पटकथा सुनता हूं तो मैं उसमें काम करना चाहता हूं. जब मैंने यह पटकथा (‘आपला मानूस’) सुनी, तो मुझे यह शानदार लगी. रिलीज के बाद इसे सराहा गया. मैं कोई भी चीज तभी करता हूं अगर वह मुझे पसंद आती है.
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म रेड इस समय बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज हैं, दर्शकों को अजय की फिल्म रेड खूब पसंद आ रही है. रेड के बाद अब अजय देवगन ‘तानाजी – द अनसंग योद्धा’ से लोगों को इतिहास के झरोखे से रूबरू कराने की तैयारी में हैं. तानाजी में वह शिवाजी की सेना के सैन्य नेता सुबेदार तानाजी मालुसरे की शीर्षक भूमिका निभाते दिखेंगे.
फिल्म को लेकर अजय देवगन का कहना है कि हमने ‘तानाजी – द अनसंग योद्धा’ के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसकी शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी. बता दें कि अजय एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी में भी तब्बू और रकुल प्रीत के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे. हालांकि इस मूवी का नाम अभी तक तय नहीं हो पाया है.
यह भी पढ़ें- कमाई के मामले में अजय देवगन की रेड ने पैडमैन को पछाड़ा, 5 दिन में 50 करोड़ के क्लब में हुई शुमार
श्रिया सरन के शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, रशियन ब्वॉयफ्रेंड के साथ लिए सात फेरे