Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgan Ramp Walk With Lion: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने असली शेर के साथ किया रैंप वॉक, देखें फोटो

Ajay Devgan Ramp Walk With Lion: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने असली शेर के साथ किया रैंप वॉक, देखें फोटो

Ajay Devgan Ramp Walk With Lion:अपनी एक्टिंग से करोड़ो भारतीय फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता अजय देवगन बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दे चुकें हैं. राजकुमार संतोषी की निर्देशत फिल्म 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह' में शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है. इस फिल्म में उन्होंने सरदार भगत सिंह का किरदार निभाया है.

Advertisement
  • January 20, 2019 4:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड में सिंघम के नाम से मशहूर अभिनेता अजय देवगन की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. इस फोटो में अजय देवगन असली शेर के साथ रैंप वॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस फोटो को फैंस खूब पंसद कर रहें हैं. उनके इस फोटो पर अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा की लाइक्स आ चुकी है. फैंस इस फोटो पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. फैंस द्वारा उनकी इस फोटो पर किए कमेंट्स से यह अंदाजा लगाया जा रहा कि यह फोटो उनकी आने वाली  किसी फिल्म की है. कई फैंस ने उनके इस लुक को देखकर कहा कि लग रहा है इस फिल्म को देखते समय थिएटर की कुर्सी पर बैठना मुश्किल होगा.

अजय देवगन ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत बॉलीवुड में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. उनकी लगभग हर फिल्म पर्दे पर छप्पर फाड़ के कमाई करती है. अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. समय-समय पर वो अपने आने वाली फिल्मों के बारे बार फैंस को बताते रहते हैं. अजय देवगन आज के दौर में सक्सेस अभिनेता इसलिए भी हैं क्योंकि उन्होंने भारतीय सिनेमा में हो रहे बदलाव के हिसाब से खुद बदला है. जब जैसी एक्टिंग की जरूरत होती है अजय देवगन उसी हिसाब से एक्टिंग करते हैं. चाहे वह सिरियस फिल्म हो या फिर कमेडी की फिल्म हो. अजय देवगन पिछले दिनों रिलीज हुई सिंबा फिल्म में भी नजर आए थे. वर्ष 2019 में अजय देवगन की तुर्रम खान सहित कई बड़ी फिल्में आने वाली हैं.

अजय देवगन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत फिल्म फूल और कांटे से किया था. शानदार एक्टिंग के लिए अजय देवगन को सारे अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. उन्होंने बॉलीवुड के फेमस एक्ट्रेस काजोल के साथ 1999 में शादी की थी. दोनों बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल माने जाते हैं. दोनों के बीच गजब की अंडरस्टैंडिंग देखने को मिलती है.

https://www.instagram.com/p/Bs0tvSpAYK9/

https://www.instagram.com/p/BqMo_M-BHm2/

https://www.instagram.com/p/BscfPEEg8Qb/

https://www.instagram.com/p/Bsz7t6EgmNP/

Total Dhamaal Poster: टोटल धमाल का पहला पोस्टर रिलीज, इसबार मचेगा ट्रिपल धमाल

Happy Birthday Ajay Devgn: 49वें जन्मदिन के अवसर पर जानें ‘विशाल वीरू देवगन’ से लेकर बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की कहानी

https://www.instagram.com/p/BQXOwN6jUel/

Tags

Advertisement