Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgan on Trollers: बेटी न्यासा को ट्रोल करने वालों पर भड़के अजय देवगन, कहा- बच्चों को नहीं मुझे करें जज

Ajay Devgan on Trollers: बेटी न्यासा को ट्रोल करने वालों पर भड़के अजय देवगन, कहा- बच्चों को नहीं मुझे करें जज

Ajay Devgan on Trollers: अपनी फिल्म टोटल धमाल के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे अजय देवगन ने कहा कि जबतक उन्हें और उनकी पत्नी काजोल को ट्रोल किया जाता था तब तक उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अब जब कई मौकों पर उनकी बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता हैं तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है.

Advertisement
Ajay Devgan on Trollers
  • February 21, 2019 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटिज आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल होते रहते हैं. किसी भी बात से नाराज ट्रोलर्स उनको सोशल मीडिया पर भद्दी- भद्दी बातें कहने तक से परहेज नहीं करते. अजय देवगन ने इस तरह के ट्रोल से निपटने के तरीके अपने बच्चों के अलावा सबके साथ शेयर किया है. अपनी फिल्म टोटल धमाल के एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे अजय देवगन ने कहा कि जब तक उन्हें और उनकी पत्नी काजोल को ट्रोल किया जाता था तब तक उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन अब जब कई मौकों पर उनकी बेटी न्यासा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता हैं तो उन्हें बहुत गुस्सा आता है. अजय देवगन ने बातों ही बातों में ट्रोल करने वालो को बड़े ही सख्त लहजे में चेतावनी भी दे दी और कहा कि वो उन्हें जज कर सकते पर उनके बच्चों को नहीं.

अजय देवगन ने कहा कि उनकी वजह से उनके बच्चें बिन बातों के हर वक्त लाइम लाइट में रहते हैं जिसका भी उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है. अजय देवगन ने साफ- साफ ट्रोलर्स को चेतावनी भी दी कि उनके बच्चों को परेशान ना किया जाए. सिंहम फेम अजय देवगन ने कहा कि उन्हें अब इन चीजों की आदत हो गई है पर उनके बच्चों को अभी इन चीजों की आदत नहीं हुई है वो परेशान हो जाते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=y6hBiuQ0-ug

अजय देवगन ने बताया कि कैसे उनकी बेटी न्यासा इन सबसे परेशान हो जातीं है. हलांकि अजय देवगन ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी न्यासा को इस बारें में समझाया है कि ऐसी बातो से परेशान नहीं होते.

Ajay Devgn Taanaji: अजय देवगन तानाजी द अनसंग वॉरियर की मई में खत्म करेंगे शूटिंग

Ajay Devgan On Singham 3 and Golmaal 5: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 5 और सिंहम 3 पर जानिए अजय देवगन ने क्या किया खुलासा

https://www.instagram.com/p/BscfPEEg8Qb/

https://www.instagram.com/p/Bab6J_lnJor/

Tags

Advertisement