Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ajay Devgan On Singham 3 and Golmaal 5: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 5 और सिंहम 3 पर जानिए अजय देवगन ने क्या किया खुलासा

Ajay Devgan On Singham 3 and Golmaal 5: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 5 और सिंहम 3 पर जानिए अजय देवगन ने क्या किया खुलासा

Ajay Devgan On Singham 3 and Golmaal 5: रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 5 और सिंहम 3 पर अजय देवगन से जब ये पूछा गया कि पहले कौन सी फिल्म की शुटिंग शुरु होगी सिंहम 3 या फिर गोलमाल 5 उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है कि पहले किसकी शूटिंग शुरु की जाए. उनके इस जवाब से ये तो साफ है की स्क्रिप्टिंग के स्तर पर दोनों ही फिल्मों का काम पूरा हो चुका है.

Advertisement
Ajay Devgan On Singham 3 and Golmaal 5
  • February 11, 2019 1:56 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सिंहम स्टार अजय देवगन की एक्टिंग का लोहा पूरा बॉलीवुड मानता है. अजय देवगन ने बॉलीवुड में हर जोनर की फिल्में की है और सबमें उनकी एक्टिंग कमाल की रही है फिर वो उनका सिंहम में धांसू पुलिस अफसर का किरदार हो या फिर गोलमाल सीरीज में उनका एंग्री यंग मैन का कॉमिक वर्जन, अजय देवगन हर रोल और कैरेक्टर में फिट बैठते हैं. बॉलीवुड में इन दिनों अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी कमाल कर रही है. इस जोड़ी ने पीछे कई सुपरहिट फिल्में साथ की है. हाल ही में आई रोहित शे्ट्टी की रणवीर सिंह और सारा अली खान स्टारर फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. सिंबा के रीलिज के बाद ही फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने ये साफ किया कि गोलमाल 5 की तैयारी जल्द शुरु होगी. फिल्म सिंबा में भी एक सीन में अजय देवगन सिंहम स्टाइल में नजर भी आएं हैं.

हाल ही में बोल बच्चन स्टार अजय देवगन से जब ये पूछा गया कि पहले कौन सी फिल्म की शुटिंग शुरु होगी सिंहम 3 या फिर गोलमाल 5 उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में विचार किया जा रहा है कि पहले किसकी शूटिंग शुरु की जाए. उनके इस जवाब से ये तो साफ है की स्क्रिप्टिंग के स्तर पर दोनों ही फिल्मों का काम पूरा हो चुका है. अब ये तय करना बाकि है कि शूटिंग पहले किसकी पहले शुरु की जाए गोलमाल 5 की या फिर सिंहम 3 की.

https://www.youtube.com/watch?v=3PXDmjPY5I8

अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल रीलिज होनी है. धमाल सीरीज में पहली बार अजय देवगन की इंट्री हुई है. टोटल धमाल एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें अजय देवगन के साथ माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख भी नजर आएंगे. इसके अलावा अजय देवगन तानाजी: द अनसंग वॉरियर और दे दे प्यार दे में भी नजर आएंगे.

Ajay Devgn De De Pyaar De First Look: तानाजी: द अनसंग वॉरियर के बाद अजय देवगन की दे दे प्यार दे का फर्स्ट लुक रिलीज

Ajay Devgan Ramp Walk With Lion: बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने असली शेर के साथ किया रैंप वॉक, देखें फोटो

https://www.instagram.com/p/BtNjrZBAPv4/

https://www.instagram.com/p/BtNIaGfgQYk/

Tags

Advertisement