मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजय देवगन आज एक बड़ा नाम हैं. उनको लोग सिंघम के नाम से भी जानते हैं. अभिनेता अजय देवगन के करियर में कई उतार चढ़ाव भरे दौर भी आए हैं. अपनी हिट फिल्मों से उन्होंने लोगों के बीच अपने आपको काफी लोकप्रिय बना लिया है. सुपरहिट फिल्म दिलवाले उनके करियर की ऐसी ही फिल्म थी, जिसने उनके फिल्मी करियर को एक नया मोड़ दिया और इसके बाद अजय देवगन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिलवाले फिल्म के एक गाने की शूटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रवीना टंडन के साथ रोमांस करते देखे जा सकते हैं.
बता दें कि इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता अजय देवगन और एक्ट्रेस रवीना टंडन दोनों अलग-अलग टेक ले रहे हैं. दिलवाले फिल्म के इस गाने को कई सीक्वेंस में शूट किया जा रहा है. ये गाना फिल्म में खूब हिट भी हुआ था. गाने के बोल थे- ‘एहसास नहीं तुझको मैं प्यार करूं कितना…’शूटिंग के दौरान डायरेक्टर भी नजर आ रहे हैं, जो अजय और रवीना को कुछ बताते दिखाई दे रहे हैं. गाने की शूटिंग के दौरान दोनों के पास बहुत से लोग भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन के साथी सुनील शेट्टी ने भी मुख्य रोल अदा किया था, सुनील शेट्टी भी इस गाने की शूटिंग में वहां खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार और सिंघम अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 1991 में फूल और कांटे से की थी और उनकी यह फिल्म सुपरहिट हुई थी. इस फिल्म के बाद अजय का करियर कुछ खास नहीं चला और उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगीं. जिसके बाद 1994 में उन्हें दिलवाले फिल्म ऑफर हुई, जिसने उनकी गाड़ी को एक बार फिर पटरी पर ला दिया. ये फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्म साबित हुई.
also read
Aaj ka Rashifal: मेष, कन्या और सिंह राशि वालों की जिंदगी में आ सकती है कोई खुशखबरी
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…