Advertisement

De De Pyaar De 2: ‘दे दे प्यार दे 2’ में फिर से रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ जमेगी अजय-रकुल की जोड़ी

मुंबई: अजय देवगन इस साल एक और फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. अभी कुछ दिन पहले अजय देवगन को उनकी 2018 की फिल्म रेड के सीक्वल के लिए चुना गया है, और अब जानकारी सामने आई है कि वो अगले सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ की तैयारी कर रहे […]

Advertisement
De De Pyaar De 2: ‘दे दे प्यार दे 2’ में फिर से रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ जमेगी अजय-रकुल की जोड़ी
  • March 1, 2024 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: अजय देवगन इस साल एक और फिल्म से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. अभी कुछ दिन पहले अजय देवगन को उनकी 2018 की फिल्म रेड के सीक्वल के लिए चुना गया है, और अब जानकारी सामने आई है कि वो अगले सीक्वल ‘दे दे प्यार दे 2’ की तैयारी कर रहे है. बता दें कि 2019 की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ सबसे लोकप्रिय कॉमेडी में से एक बन गई थी. हालांकि साल की बेहतरीन फिल्म और रकुल प्रीत सिंह के साथ अजय देवगन की रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली.

‘दे दे प्यार दे 2’ में ये कलाकार होंगे शामिलदे दे प्यार दे से चले आना: अरमान मलिक की सुरीली आवाज ने अजय देवगन और रकुल  प्रीत की केमिस्ट्री को बांध दिया!

‘दे दे प्यार दे’ का बजट 50 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 143 करोड़ की कमाई की, जिससे 2019 में अजय देवगन को बड़ी सफलता मिली. हालांकि ये एक रोमांटिक-कॉमेडी और लव ट्राइएंगल के बारे में थी. ख़बरों के मुताबिक अभिनेता अजय देवगन फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग जून 2024 में शुरू होने वाली है. इसके साथ ही तब्बू और रकुल प्रीत सिंह दूसरे भाग में फिर से साथ दिखाई देने वाले है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये 3 लोगों के लिए बेहद मनोरंजक यात्रा साबित होगी.

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानीDe De Pyaar De Song Chale Aana: Ajay Devgn And Rakul Preet, 48% OFF

फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ उन चुनौतियों को दर्शाता है, जिनका मुख्य किरदार आशीष (अजय देवगन) को अपनी बहुत छोटी बेटी आयशा (रकुल प्रीत सिंह) के साथ अपने रिश्ते को स्वीकार करते समय और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ख़बरों कि मानें तो सीक्वल में इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. बता दें कि आयशा का परिवार अपनी बेटी के बहुत बड़े आदमी के साथ रिश्ते पर प्रतिक्रिया देगा, और अजय देवगन इन दिनों सिंघम अगेन और रेड 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स दोनों फिल्मों की शूटिंग मई 2024 के अंत तक पूरी कर लेंगे, और इसके तुरंत बाद अजय देवगन ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

फरवरी 2024: WhatsApp पर आ रहे हैं इस महीने ये चार कमाल के फीचर्स, क्या आपने अभी तक चेक नहीं किया

Advertisement