नई दिल्ली: साल 2012 में अजय देवगन एक एक्शन कॉमेडी फिल्म लेकर आए थे जिसका नाम था ‘सन ऑफ सरदार’। फिल्म लोगों को कितनी पसंद आई इसका अंदाजा उस फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ का कलेक्शन किया और दुनियाभर में ये आंकड़ा 160 करोड़ के पार पहुंच गया। अजय देवगन के साथ संजय दत्त भी इस फिल्म का हिस्सा थे।
अब ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म का सीक्वल आने वाला है जिसके लिए मेकर्स ने खूब तैयारियां की हैं। अजय देवगन ने इस साल जून के महीने में इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। मृणाल ठाकुर इस फिल्म की फीमेल लीड हैं। अब जानकारी सामने आई है कि इस फिल्म में अजय, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर समेत कुल 14 बड़े सितारे नजर आने वाले हैं।
अजय, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर इन तीनों के अलावा जो अन्य 11 सितारे इस फिल्म में नजर आएंगे, वो हैं विजय राज, रवि किशन, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुबरा सैत, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, रोशनी वालिया और अश्विनी कालसेकर। बताया जा रहा है कि अजय देवगन, संजय दत्त और मृणाल ठाकुर के अलावा ये 11 सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक दमदार फैमिली एंटरटेनर फिल्म है।
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण बनी मां सोशल मीडिया पर फोटो हुए वायरल, जानें कितनी सच्चाई
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…