Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर की शूटिंग शूरू, अजय देवगन सेट से शेयर की पहली फोटो

तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर की शूटिंग शूरू, अजय देवगन सेट से शेयर की पहली फोटो

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर' की शूटिंग शुरु हो गई है. फिल्म की शूटिंग की जानकारी अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का क्लिप बोर्ड के साथ फोटो शेयर किया है. फोटो में अजय देवगन और फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत नजर आ रहे हैं. फिल्म अगले साल 22 नवंबर 2019 में रिलीज हो रही है.

Advertisement
TAANAJI
  • September 25, 2018 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अजय देवगन की ग्रेंड फिल्म तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर की शूटिंग शुरु हो गई है. शूटिंग शुरु होने की जानकारी अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करके दी है. अजय देवगन और तानाजी फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत तानाजी फिल्म का किल्प बोर्ड हाथ में पकड़े नजर आ रहे हैं. अजय देवगन किल्प बोर्ड को भगवान के सामने तिलक लगाते नजर आ रहें हैं. अजय देवगन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘Taanaji Shoot Begins’.

अजय देवगन के फैंस लंबे समय से फिल्म की शूटिंग का इंतजार कर रह थे. फैंस ये न्यूज पाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और तानाजी द अनसन्ग वॉरियर फिल्म की क्लिप बोर्ड फोटो को जमकर पसंद कर रहे हैं. खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग मुंबई के कुछ स्टूडियो में होगी. शूटिंग के सिए अलग अलग भव्य सेट तैयार किये गये हैं. अजय देवगन फिल्म की शूटिंग अक्टूबर मीड से शूरु करेंगें. तब तक फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत फिल्म की शूटिंग अन्य स्टार के साथ शूरु करेंगे.

फिल्म की कहानी की बात करें तो तानाजी मालसुरे के जीवन पर आधारित यह फिल्म बेहद भव्य बताई जा रही है. जिसकी कहानी मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे के किरदार पर आधारित है. यह फिल्म अजय देवगन के प्रोड्कशन हाउस में बन रही है बताया जा रहा है कि, इस फिल्म के लिए अजय दिल खोल कर पैसा खर्च कर रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन और भूषण कुमार और डायरेक्टर ओम राउत हैं. फिल्म ‘तानाजी: द अनसन्ग वॉरियर’ 22 नवंबर 2019 में सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

https://www.instagram.com/p/BoIxZ8FBmuu/?hl=en&taken-by=ajaydevgn

अजय देवगन ने किया पत्नी काजोल का नंबर शेयर कर मजाक, ट्रोलर्स को चखाया मजा

अजय देवगन ने पत्नी काजोल का मोबाइल नंबर ट्विटर पर किया शेयर, अभी तक साफ नहीं ये स्टंट है या गलती

https://youtu.be/vE1Bp1bgAfE

Tags

Advertisement