नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर साउथ फिल्म KGF 2 की ताबड़तोड़ कमाई के बीच दो हिंदी फिल्मों ने धमाकेदार एंट्री मारी है. बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और एक्टर टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2 आपस में टकराई है।
शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्मों की धमाकेदार एंट्री हुई है. एक्टर अजय देवगन की फिल्म रनवे 34 और टाइगर श्रॉफ की मूवी हीरोपंती 2 आपस में टकराई. दोनों अलग जोनर की ये फिल्में, मूवी लवर्स के लिए बहुत बड़ी ट्रीट लेकर आई.
टाइगर की हीरोपंती जहां एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है, वहीं सच्ची घटनाओं से इंस्पायर अजय देवगन की रनवे 34 का भी लोगों में जबरदस्त उत्साह हैं।
एक्टर अजय देवगन की रनवे 34 की क्रिटिक्स और फैंस ने जमकर तारीफ की है. अजय और अमिताभ बच्चन की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. लेकिन पहले दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े कुछ और ही बताते हैं. फिल्म रनवे 34 की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं रही है.
फिल्म ने 3.50 करोड़ धीमी रफ़्तार के साथ ओपनिंग की है. यहाँ तक कि फिल्म रनवे से ज्यादा फर्स्ट डे कलेक्शन हीरोपंती 2 का हुआ है. टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मूवी ने पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की है.एक्टर टाइगर श्रॉफ के फैंस के लिए अच्छी खबर है।
दोनों फिल्मों की ओपनिंग काफी अच्छी रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों में से कौन सी फिल्म ज्यादा कमाई कर बाजीगर बनेगा, इसे जानने के लिए थोड़ा इंतजार तो करना पड़ेगा. वैसे रनवे 34 फिल्म को हल्के में लेना अभी भूल होगा. कुछ कहा नहीं जा सकता आगे जाकर रनवे फिल्म की कमाई बेहतर हो जाए.
अब छोटे बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, रनवे 34 और हीरोपंती 2 के कलेक्शन में साउथ सुपरस्टार KGF 2 ने भी सेंध मारी है. यश की फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. नई रिलीज फिल्म से केजीएफ 2 के कलेक्शन पर थोड़ा सा भी फर्क नहीं पड़ा है।
नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन, कई ग्रैमी अवार्ड से थी सम्मानित
नर्स के संग सामूहिम दुष्कर्म हुआ और हत्या कर शव लटका दिया गया
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…