Video Koffee With Karan 6: कॉफी विद करण 6 के अगले एपिसोड में करण जौहर के साथ अजय देवगन और काजोल बात करते हुए नजर आएंगे. शो के दो प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किए जा चुके हैं. इस प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि ये एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है. शो में अजय देवगन काजोल की निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करने वाले हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी चैट शो कॉफी विद करण 6 का नया एपिसोड जल्द ही टीवी पर प्रसारित किया जाना है. इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर के साथ इस बार असल जिंदगी के कपल अजय देवगन और काजोल नजर आएंगे. ये एपिसोड इसलिए भी खास है क्योंकि 2016 में काजोल और अजय देवगन से तनातनी होने के बाद पहली बार करण जौहर दोनों के साथ बात करते दिखेंगे.
जानकारी के लिए बता दें की अजय-काजोल की करण जौहर से 2016 में इसलिए लड़ाई हुई थी क्योंकि अजय की फिल्म शिवाय और करण की फिल्म ए दिल है मुश्किल एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही थी और दोनों में से कोई भी फिल्म की डेट बदलने के लिए तैयार नहीं था. हाल ही में कॉफी विद करण 6 के निर्माताओं ने उनके अगले एपिसोड के प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी कर दिए हैं. इस प्रोमो को देखकर पता चल रहा है कि एपिसोड बेहद मजेदार होगा.
शो के पहले प्रोमो में अजय देवगन काजोल को उनकी बढ़ती उम्र के लिए छेड़ते हुए दिख रहे हैं. इसपर काजोल जवाब दे रही हैं कि अजय बुड्ढे होंगे पर वो नहीं. अजय ने ये भी खुलासा किया कि काजोल बोत करती हैं और अजय उनकी नहीं सुनते. हालांकि वो एक बयान देकर फंस गए. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में सभी अभिनेता एक झूठ बोलते हैं कि वो अपनी पत्नी से प्यार करते हैं. काजोल ने इस बात पर हैरानी से उन्हें देखा तो अजय ने सफाई देते हुए कहा कि वो और लोगों की बात कर रहे थे.
.@KajolAtUN gets candid while @ajaydevgn stirs up the hornet's nest next Sunday on #KoffeeWithKaran! #KoffeeWithAjay #KoffeeWithKajol pic.twitter.com/yAbyWmXa8j
— Star World (@StarWorldIndia) November 25, 2018
दूसरे प्रोमो में करण जौहर ने कहा कि उन्हें कपल से दोस्ती करने की कोशिश करनी चाहिए तो काजोल कहती हैं कि उन्हें अजय से दोस्ती नहीं करनी चाहिए क्योंकि करण काजोल के दोस्त हैं. इसी के बाद गेम खेलते हुए करण अजय से उनकी शादी की सालगिरह पूछते हैं तो अजय गलत जवाब देते हैं. बता दें कि इससे पहले भी एपिसोड की शूटिंग के दौरान करण ने अजय और काजोल के साथ अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
Real life antics trump reel life drama when you're @ajaydevgn and @KajolAtUN! #KoffeeWithKaran #KoffeeWithAjay #KoffeeWithKajol pic.twitter.com/zr8EFPSOL2
— Star World (@StarWorldIndia) November 25, 2018
https://www.youtube.com/watch?v=7g44mMd0TYs&t=15s
https://www.instagram.com/p/BqMr4OGjTfo/