Advertisement

मैदान vs बड़े मियां-छोटे मियां से पहले 8 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े हैं अजय देवगन और अक्षय कुमार

मुंबई: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला कर रहे हैं. जहां एक फिल्म जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा है, तो वहीं टाइगर श्रॉफ स्टरिंग दूसरी एक साइंस-फाई […]

Advertisement
मैदान vs बड़े मियां-छोटे मियां से पहले 8 बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़े हैं अजय देवगन और अक्षय कुमार
  • April 14, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार, अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला कर रहे हैं. जहां एक फिल्म जीवनी पर आधारित स्पोर्ट्स ड्रामा है, तो वहीं टाइगर श्रॉफ स्टरिंग दूसरी एक साइंस-फाई एक्शन थ्रिलर है. बता दें फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिलहाल आगे चल रही है और उन्होंने ‘मैदान’ को बॉक्स ऑफिस पर लगभग हरा दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पहली बार नहीं है जब दोनों कलाकार थिएटर में आमने-सामने आए हों? इससे पहले 8 मौके और थे जब वे अतीत में बॉक्स ऑफिस पर भिड़े थे.

1. प्यार तो होना ही था vs अंगारे (1998)

2. दीवाने vs धड़कन (2000)

3. राजू चाचा vs खिलाड़ी 420 (2000)

4. रेनकोट vs अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों (2004)

5. ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स vs ब्लू (2009)

6. गोलमाल 3 vs एक्शन रिप्ले (2010)

7. टूनपुर का सुपरहीरो vs तीस मार खां (2010)

8. भगवान का शुक्र है vs राम सेतु (2022)

Advertisement